UP News: उत्तर प्रदेश के 513 मदरसों की मान्यता होगी खत्म, बोर्ड की बैठक में फैसला, जानें क्या है वजह


हाइलाइट्स

उत्तर प्रदेश में संचालित 513 मदरसों की मान्यता खत्म होगीमदरसा शिक्षा बोर्ड की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव लाया गया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में संचालित 513 मदरसों की मान्यता खत्म होगी. मंगलवार को मदरसा शिक्षा बोर्ड की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव लाया गया, जिसे मंजूर कर लिया गया. इसमें अधिकतर मदरसों खुद मान्यता सरेंडर करने की इच्छा जाहिर की थी. अब सभी 513 मदरसों की मान्यता विनियमावली 2016 के अनुसार समाप्त की जाएगी. इसके लिए रजिट्रार आरपी सिंह को बोर्ड की तरफ से अधिकृत किया गया है.

रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि प्रदेश में इस समय कुल 16460 हैं जिन्हें बोर्ड की तरफ से मान्यता मिली हुई है. इसमें 560 अनुदानित मदरसे भी शामिल है. उन्होंने बताया कि जिन 513 मदरसों की मान्यता समाप्त होनी है, उसमें झांसी के 242 और मऊ के 10 मदरसे भी हैं, जिन्होंने खुद ही मान्यता सरेंडर करने के लिए बोर्ड को पत्र लिखा था. वहीं अंबेडकरनगर के 234 मदरसों की मान्यता समाप्त करने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने सिफारिश की थी.

ये हो सकती है वजह
मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि कई मदरसे खुद मान्यता सरेंडर करना चाहते हैं. इसके पीछे एक वजह यह हो सकती है कि वे मदरसा बोर्ड की मान्यता सरेंडर कर किसी अन्य बोर्ड से मान्यता लेना चाहते हों. कई मदरसों में छात्रों की संख्या भी घट रही है. इसके अलावा अधिकांश मदारों में आधुनिकीकरण योजना लागू थी और योजना के शिक्षकों का 5 साल का वेतन बकाया है. अब यह योजना बंद कर दी गई. एक वजह यह भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि अब नए मदरसों को मान्यता बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरह ऑनलाइन प्रस्ताव लेकर दी जाएगी.

FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 10:50 IST



Source link

x