UP News: सीतापुर में आदमखोर कुत्तों का आतंक, 48 घंटे में 12 लोगों को काटा, दहशत ऐसा कि बच्चे नहीं जा रहे स्कूल



dog UP News: सीतापुर में आदमखोर कुत्तों का आतंक, 48 घंटे में 12 लोगों को काटा, दहशत ऐसा कि बच्चे नहीं जा रहे स्कूल

हाइलाइट्स

सीतापुर में एक बार फिर आदमखोर कुत्ते आतंक का पर्याय बन गए हैं
आदमखोर कुत्तों का दहशत ऐसा है कि लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है

सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बार फिर आदमखोर कुत्ते आतंक का पर्याय बन गए हैं. जिससे लोगों के दिलों में एक बार फिर से उनका खौफ देखने को मिल रहा है. इन आदमखोर कुत्तों का दहशत ऐसा है कि लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है. इतना ही नही लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भी भेजने से मना कर दिया है. आदम खोर कुत्ते के हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमे साफ देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे खड़े एक बच्चे पर किस तरह कुत्ता हमला कर रहा है.

जिले के खैराबाद ब्लॉक में इन दिनों लोग आदमखोर कुत्तों से काफी दहशत में है, हालाकि एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र द्विवेदी का कहना है कि लगातार नजर बनाई जा रही है. सभी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है कि कस्बे के अंदर जो लोग मांस की बिक्री कर रहे हैं सभी को बाहर एक स्थान पर सुनिश्चित किया जाए और वह लोग जो वेस्टेज मांस है, उसका सही तरीके से निस्तारण करें.

देखा जाए तो पिछले दो दिनों में आदमखोर हो चुके कुत्ते 7 बच्चों सहित 12 लोगों को काट चुके हैं. इन दिनों खैराबाद इलाके में आदमखोर कुत्तों का आतंक कायम है. कुत्तों के आतंक को लेकर डीएम अनुज सिंह सहित एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने खैराबाद क्षेत्र का भ्रमण भी किया. जिला प्रशासन ने आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर कुत्तों को पकड़ने के लिए लखनऊ नगर निगम से मदद ली है, जिसमें देर शाम सीतापुर पहुंची नगर निगम लखनऊ की टीम ने करीब 12 आवारा कुत्तों को पकड़ा है. बावजूद इसके आदमखोर कुत्तों का आतंक लोगों के दिलों से कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बताते चलें कि इससे पहले 2018 में भी इसी तरह आदमखोर कुत्तों का आतंक खैराबाद इलाके में फैला हुआ था, जिसमें 17 लोगों की मौत हो चुकी थी. लोगों के विश्वास को जीतने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीतापुर आना पड़ा था.

Tags: Sitapur news, UP latest news



Source link

x