Up News Samajwadi Party Put Up Posters Outside SP Office Wrote Opposition Unity And Remove BJP
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी (BJP) को हराने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद तेजी से चल रही है. इस बीच 23 जून यानी शुक्रवार को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दफ्तर के बाहर विपक्षी दलों की एकता के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में बीजेपी के खिलाफ विरोधी दलों के एकजुट होने की बात कही गई है. इसके साथ ही ’80 हराओ, भाजपा हटाओ’ का नारा भी दिया गया है.
विपक्षी एकता को लेकर ये पोस्टर सपा नेता आशुतोष सिंह ने लगवाएं हैं. इन पोस्टरों में बीजेपी को हटाने के लिए सभी दलों के एकसाथ आने की बात कही गई है. पोस्टर के ऊपर कई बडे राजनीतिक दलों के मुखियाओं की तस्वीरें भी शामिल हैं. इनमें खासतौर से वो नेता शामिल हैं जिनके साथ पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात भी थी. इस पोस्टर में सबसे ऊपर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर है, उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी की तस्वीरें भी लगी हुई है.
सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर
सपा दफ्तर के बाहर लगे इन पोस्टरों पर लिखा गया है, ‘बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दल साथ आये… 2024 का आगाज, 80 हराओ बीजेपी हटाओ.’ हालांकि सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इस पोस्टर से कांग्रेस की तस्वीर नदारद है. इसमें तमाम विपक्षी दलों के बीच कांग्रेस के किसी नेता की तस्वीर नहीं है, ऐसे में यूपी में कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर अब भी संशय बना हुआ है, हालांकि कांग्रेस पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगा. माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.
आपको बता दें कि बीजेपी ने इस बार यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य तय किया है. जिसके लिए पार्टी की ओर से बड़े स्तर पर रणनीति भी तैयार की गई है. वहीं सपा ने अब बीजेपी को हराने के लिए पीडीए फॉर्मूला तैयार किया है और 80 हराओ भाजपा हटाओ का नारा दिया है.