UP News Today Live: सपा के बागी विधायकों की अब खैर नहीं, सदस्यता खत्म कराने लिए सबूत जुटा रहे अखिलेश यादव


लखनऊ. लोकसभा चुनाव से पहले बगावत कर बीजेपी के साथ जाने वाले समाजवादी पार्टी के विधायकों पर पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की निगाहें टेढ़ी हो गई हैं. सपा अपने बागी विधायकों पर कार्यवाही की तैयारी में जुट गयी है. बागी विधायक की दलबदल विरोधी कानून के आधार पर सदस्यता के खत्म करने के लिए सुबूत जुटाए जा रहे है. सपा बागियों की सदस्यता खत्म कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को आवेदन दे सकती है. विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान सपा की तरफ से इन बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने का आवेदन दिया जा सकता है. गौरतलब है कि मनोज पांडेय, अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल, राकेश पांडे और आशुतोष मौर्या ने राज्य सभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की थी. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव इन विधायकों को अब पार्टी में लेने के मूड में नहीं हैं. इतना ही नहीं जरूरत पड़ी तो पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकती है. इसके लिए विधिक राय भी ली जा रही है.

अधिक पढ़ें …



Source link

x