UP: Nomination Papers Of 104 Candidates Valid For The Third Phase Of Lok Sabha Elections, 78 Papers Canceled – UP : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 104 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध, 78 पर्चे निरस्त
लखनऊ:
आम चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए जांच में शनिवार को 104 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए जबकि 78 नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये. निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. बरेली में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार छोटेलाल गंगवार का नामांकन पत्र अधूरा होने की वजह से निरस्त कर दिया गया.
यह भी पढ़ें
प्रदेश में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 10 सीटों संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हुई और शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी. नामांकन पत्रों को वापस लेने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल है. इन क्षेत्रों में सात मई को मतदान होगा.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण में प्रदेश की 10 सीट के लिए कुल 182 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि तृतीय चरण के लिए भरे गये नामांकन पत्रों की आज 20 अप्रैल को हुई जांच में 104 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए तथा 78 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये.
रिनवा ने बताया कि आगरा (आरक्षित) क्षेत्र से सभी 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए जबकि फतेहपुर सीकरी निर्वाचन क्षेत्र से 19 प्रत्याशियों में से नौ के नामांकन पत्र निरस्त हुए तथा 10 के नामांकन पत्र वैध पाए गये. उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद से कुल 22 उम्मीदवारों में से 15 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए तथा सात उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गये.
सीईओ ने बताया कि मैनपुरी सीट से कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिनमें से चार प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त हुए तथा आठ के नामांकन पत्र वैध पाए गये. उन्होंने बताया कि एटा सीट के लिए दाखिल किए गए कुल 14 नामांकन पत्रों में से चार को निरस्त कर दिया गया तथा 10 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाये गये.
एक अधिकारी ने बताया कि बरेली जिले की आंवला सीट पर सत्यवीर नामक व्यक्ति ने बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन अधिकृत उम्मीदवार न होने से उनका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बरेली सीट से कुल 28 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था जिनमें से 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए तथा 14 के पर्चे वैध पाये गये.
बरेली लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र कुमार बताया कि बरेली लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी छोटे लाल गंगवार का नामांकन पत्र जांच में रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गंगवार का नामांकन पत्र अधूरा था और इसकी सूचना भी दी गयी थी , लेकिन उन्होंने सूचना का संज्ञान नहीं लिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)