UP Police Constable: यूपी पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी कैसे मिलेगी? फिजिकल टेस्ट में क्या होगा?


नई दिल्ली (UP Police Constable Bharti Exam). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. यूपी पुलिस कट ऑफ से ज्यादा स्कोर करने वाले सभी अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का सरकारी रिजल्ट 2024 जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की उत्तर कुंजी भी uppbpb.gov.in पर ही जारी की गई थी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही चेक कर सकते हैं (UP Police Sarkari Result 2024). यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में सफल होने वाले सभी कैंडिडेट्स को अगले राउंड यानी शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा. अभ्यर्थी इसकी तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में क्या होगा?
यूपी पुलिस आंसर की 2024 से कैंडिडेट्स को अपने सरकारी रिजल्ट का अंदाजा हो गया होगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट देने से पहले जानिए उसमें क्या-क्या होगा-

यूपी पुलिस आरक्षी की लंबाई कितनी होनी चाहिए?
पुरुष उम्मीदवारों के लिए- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 168 सेमी होनी चाहिए. वहीं, अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों का न्यूनतम कद 160 सेमी होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- एना, काश तुम भी समझ पाती! जान से ज्यादा जरूरी नहीं थी नौकरी

महिला उम्मीदवारों के लिए- उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति वर्ग की महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए. वहीं, अनुसूचित जनजाति महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी होनी चाहिए.

वजन और छाती का माप
पुरुष उम्मीदवारों का सीना (बिना फुलाए हुए) 79 और फुलाने के बाद 84 सेमी होना अनिवार्य है. वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों का सीना (बिना फुलाए हुए 77) सेमी और फुलाने के बाद 82 सेंटीमीटर होना तय किया गया है.

यह भी पढ़ें- आप कितने घंटे काम करते हैं? अमेरिका, चीन, जापान.. सबसे आगे निकले हिंदुस्तानी

यूपी पुलिस में आरक्षी बनने के लिए कितनी दौड़ लगानी होगी?
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवार यूपी पुलिस दौड़ में शामिल होंगे. पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी.

Tags: Constable recruitment, Sarkari Result, UP police, UP Police Exam



Source link

x