UP Police Constable Exam 2024 Live: यूपी पुलिस भर्ती का दूसरा चरण आज से, सख्ती में नहीं होगी कमी, यहां देखें पल-पल का अपडेट



<p style="text-align: justify;"><strong>UP Police Constable Exam 2024 2nd Phase Live:</strong> यूपी पुलिस भर्ती का दूसरा चरण आज यानी 30 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार से शुरू हो गया है. सेकेंड फेज के अंतर्गत आज और कल दो दिन परीक्षा का आयोजन होगा. इन दो दिनों में 19 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देंगे. इन दो दिनों की परीक्षा के एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए गए हैं. पहली शिफ्ट शुरू हो चुकी है और इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर में 3 बजे से आयोजित होगी.</p>
<h3 style="text-align: justify;">सख्ती में नहीं होगी कमी</h3>
<p style="text-align: justify;">यूपी पुलिस भर्ती के दूसरे चरण में भी सख्ती में कोई कमी नहीं होगी. पिछली बार की ही तरह सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच एग्जाम आयोजित कराया जाएगा. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स कल रात से ही अपनी सेंटर सिटी में इकट्ठा होने लगे थे. आज सुबह से ही केंद्रों के बाहर भीड़ देखी गई.</p>
<h3 style="text-align: justify;">लेट हुए तो नहीं मिलेगी एंट्री</h3>
<p style="text-align: justify;">परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले किसी भी कैंडिडेट को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसे ऐसे समझें कि 10 बजे की शिफ्ट के लिए 9.30 के बाद कक्ष में प्रवेश बंद हो जाएंगे और सेंटर का गेट बंद हो जाएगा. वहीं 3 बजे की परीक्षा के लिए 2.30 पर गेट बंद हो जाएगा और किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.</p>
<h3 style="text-align: justify;">लिखित परीक्षा के बाद होंगे कई चरण</h3>
<p style="text-align: justify;">लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडे्टस को फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट देना होगा. तीसरे चरण में कैंडिडेट्स को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट देना होता है. इसमें भी खरा उतरने के बाद आगे के चरण के लिए कैंडिडेट क्वालीफाई करते हैं. चौथे और पांचवें चरण में कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन आर मेडिकल एग्जामिनेशन देना होता है.</p>
<h3 style="text-align: justify;">ट्रेनिंग भी करनी होती है</h3>
<p style="text-align: justify;">डीवी और मेडिकल राउंड पास करने के बाद कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फाइनल हो जाता है. इसके बाद उन्हें तय सेंटर्स पर ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है और उसके बाद नियुक्ति मिलती है. इस प्रकार यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल की नौकरी मिलती है.&nbsp;</p>



Source link

x