UP Police Constable Exam 2024 to begin from tomorrow 23 Aug see Guidelines Admit Card Also Released For 25 Aug exam uppbpb.gov.in
UP Police Constable Admit Card Released: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड 25 अगस्त के एग्जाम के लिए जारी हुए हैं. वे कैंडिडेट्स जिनकी परीक्षा 25 अगस्त के लिए शेड्यूल है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – uppbpb.gov.in. इसका डायरेक्ट लिंक हमने यहां भी साझा किया है, वहां से भी आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जरूर पढ़ लें निर्देश
एडमिट कार्ड पर वे सारे निर्देश दिए होंगे जो परीक्षा वाले दिन फॉलो करने हैं. इन्हें जरूर पढ़ लें और सभी का पालन करें. किसी भी तरह का ऐसा सामान अपने साथ न ले जाएं जो परीक्षा हॉल में एलाऊ न हो. इसके अलावा समय से घर से निकलें और केंद्र पर भी टाइम से पहुंचें. थोड़ी सी देरी आपको परेशानी में डाल सकती है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस बार परीक्षा के आयोजन में किसी प्रकार की परेशानी न आए इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पहले 17 और 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण 24 फरवरी को ही इसे कैंसिल कर दिया गया था. अबकि बार इस तरह की या संबंधित कोई परेशानी न हो इसलिए कड़ी सुरक्षा के बीच एग्जाम कराया जा रहा है.
हर कक्ष में सीसीटीवी लगाए गए हैं, करीब 20 हजार कैंडिडेट्स हैं जो संदिग्ध लग रहे हैं, उन्हें एग्जाम से ढ़ाई घंटे पहले केंद्र बुलाया गया है. पूरे एग्जाम को ठीक से निपटाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की मदद ली जा रही है. हर कैंडिडेट का वैरीफिकेशन ठीक से होगा उसके बाद ही उसे कक्ष में प्रवेश मिलेगा.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- यूपी पुलिस कॉनस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppbpb.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होग – UP Police Constable Admit Card 2024. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आएगा. एग्जाम वाले दिन इसकी प्रिंटेड कॉपी अपने साथ ले जाएं और साथ में एक आईड प्रूफ जरूर रखें.
- अगर कहीं किसी प्रकार की समस्या हो तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं – 8867786192/9773790762.
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड.
यह भी पढ़ें: 65 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं पास कर पाए साल 2023 की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, सरकार की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI