UP Police Constable Recruitment Exam second phase from today around 19 lakh students to give exam in 2 days


UP Police Constable Recruitment Exam 2024 2nd Phase: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा आज से शुरू होगी. आज दस बजे से पहली शिफ्ट आयोजित की जाएगी. दूसरे चरण का एग्जाम दो दिन, 30 और 31 अगस्त को आयोजित किया जाना है और शुरुआत आज से हो रही है. केंद्र में एंट्री शुरू हो चुकी है और कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे हर हाल में कम से कम परीक्षा से एक घंटे पहले केंद्र पहुंच जाएं. लेट होने पर एंट्री नहीं मिलेगी और चेकिंग आदि में काफी समय लगता है.

दो शिफ्ट में होगा पेपर

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के दूसरे चरण में भी परीक्षा दो शिफ्ट में ही आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 3 से 5 बजे के बीच की होगी. कल भी ऐसे ही एग्जाम आयोजित किया जाएगा. हर शिफ्ट में पेपर से आधा घंटे पहले एंट्री बंद हो जाएगी. बेहतर होगा जितनी जल्दी हो सके केंद्रं पहुंच जाएं और चेकिंग आदि में सहयोग करें.

इतने लाख स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के दूसरे चरण में 19 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे. ये परीक्षा दो दिन में, दो शिफ्ट में आयोजित होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन तीन में करीब 28.91 लाख कैंडिडेट्स ने ये एग्जाम दिया है और बचे दो दिनों में 19 लाख के आसपास परीक्षा देंगे. कुल मिलाकर इस बार एग्जाम में लगभग 48 लाख कैंडिडेट्स भाग ले रहे हैं.

लाखों ने छोड़ा एग्जाम

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का आयोजनत राज्य के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर किया जा रहा है. पेपर 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त के दिन आयोजित किया जाना था. पहला चरण हो चुका है और दूसरे चरण के तहत आज से एग्जाम शुरू होने हैं. जहां लाखों कैंडिडेट्स एग्जाम दे रहे हैं, वहीं कई लाख ने परीक्षा छोड़ी भी है. करीब 31 फीसदी कैंडिडेट्स ने पहले तीन दिन में परीक्षा छोड़ी. इन दो दिनों में भी काफी कैंडिडेट्स के परीक्षा छोड़ने का अंदेशा है.

चेकिंग में रहती है सख्ती

परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसलिए केंद्रों पर सख्ती रहती है. सीसीटी कैमरों की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जा रही है और सादी वर्दी में केंद्र के आसपास एसटीएफ रहती है. कई जगहों पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. केंद्र पर कैंडिडेट्स की चेकिंग बहुत सख्ती से की जा रही है. लड़कियों के बाल तक खुलवा दिए जाते हैं और कई जगहों पर जूते-चप्पल बाहर ही उतरवा दिए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: आज जारी होगा नीट पीजी परीक्षा का स्कोरकार्ड, काउंसलिंग को लेकर क्या है अपडेट? जानें

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x