up police constable written exam result soon what to do next know here 


UP Police Constable Result 2024 Soon: 23 से 31 अगस्त के बीच प्रदेशभर के सैकड़ों केंद्रों पर आयोजित हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लि​खित परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी होने वाला है. इस भर्ती में कॉन्स्टेबल के 60244 पदों के लिए चयन होना है.

परीक्षा के लिए करीब 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था जिनमें से करीब 32 लाख ने परीक्षा दी थी. माना जा रहा है कि जल्द ही इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर की भर्ती बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी होगी. ऐसे में अभ्यार्थियों के लिए जरूरी है कि रिजल्ट जारी होने के बाद क्या करें. आइये जानते हैं कि अभ्य​र्थियों को क्या करना चाहिए.

बोर्ड की वेबसाइट को करते रहे चेक

यूपी पुलिस की पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया को लेकर तैयार रहना चाहिए. सबसे पहले उन्हें पुलिस की uppbpb.gov.in वेबसाइट पर रिजल्ट को फॉलो करते रहना चाहिए. अपनी लॉगइन आईडी व पासवर्ड की मदद से रिजल्ट चेक करने के बाद उसकी एक प्रति डाउनलोड कर फ्यूचर रेफरेंस के लिए अपने पास जरूर रख लें.

चार टेस्ट के बाद पहुंचेंगे अंतिम पड़ाव पर

रिजल्ट आने के बाद यूपी पुलिस लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापताल परीक्षण की परीक्षा होगी. इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा. इनमें पास होने के बाद उनके दस्तावेजों का सत्यापन होगा और उसके पूरा होने के बाद चयनित युवाओं को ट्रेनिंग सेंटरों पर प्र​शिक्षण के लिए भेजा जाएगा.

शारीरिक दक्षता पर दें जमकर ध्यान

लि​खित परीक्षा के बाद शारीरिक दमखम दिखाने की बारी होगी. ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी शारीरिक दक्षता और शारीरिक मापतौल के लिए मेहनत करते रहना चाहिए. शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ व कूद के अलावा अन्य शारीरिक गतिविधियों का सामना करना होगा. वहीं, मापतौल परीक्षण में उम्मीदवार की ऊंचाई, वजन व अन्य मानदंडों की जांच की जाएगी. 

दस्तावेज अभी से कर लें पूरे

शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापतौल परीक्षण के बाद चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जहां उम्मीदवार की शारीरिक व मानसिक स्थिति की जांच की जाएगी. अंत में चुने गए अभ्यर्थी को प्रशिक्षण के लिए भेजे जाने से पहले दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. उनमें गड़बड़ी पाए जाने पर या आवेदन में दिए गए दस्तावेजों से मूल दस्तावेजों की प्रति के न मिलने या फिर किसी दस्तावेज के कम होने पर भी चयन रद्द हो सकता है.

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x