up Sampark Kranti train from Manikpur Junction new running time
चित्रकूट : आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है और इस नये साल के साथ-साथ कई बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं. इन बदलावों में सबसे अहम बदलाव है ट्रेनों का टाइम-टेबल, जो सीधे तौर पर यात्रा से जुड़ा हुआ है. अगर आप भी नए साल में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, खासकर चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन से संपर्क क्रांति ट्रेन पकड़ने का सोच रहे हैं, तो आपको इस ट्रेन के नए समय के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन से निजामुद्दीन तक जाने वाली यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन के समय में बदलाव कर दिया गया है.पहले यह ट्रेन रोजाना देर शाम 6:25 बजे मानिकपुर जंक्शन से निजामुद्दीन के लिए प्रस्थान करती थी, लेकिन अब से यानी 1 जनवरी 2025 से यह ट्रेन शाम 6:15 बजे रवाना होगी, यह बदलाव नए साल के पहले दिन से प्रभावी हो गया है, और अगर आप इस ट्रेन से यात्रा करने का इरादा रखते हैं, तो अब आपको इसके नए समय के मुताबिक स्टेशन पहुंचना होगा.
अधिकारी ने दी जानकारी
झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने इस बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन के समय में यह परिवर्तन यात्रियों के बेहतर अनुभव के लिए किया गया है. पहले यह ट्रेन शाम 6:25 बजे मानिकपुर से चलती थी, लेकिन अब यह नए समय के मुताबिक 6:15 बजे स्टेशन से रवाना होगी.
मेमो ट्रेन के नंबर में भी बदलाव
इसके अलावा, मानिकपुर से झांसी जाने वाली मेमो ट्रेन के नंबर में भी बदलाव किया गया है. पहले इस ट्रेन का नंबर 01816 था, लेकिन अब इसका नया नंबर 64612 कर दिया गया है,नए साल की शुरुआत में यह बदलाव खासतौर पर उन यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है जो नियमित रूप से इस ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं.
Tags: Indian railway, Local train
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 13:44 IST