UP Sarkari Naukri UPSSSC Recruitment 2023 For 382 X Ray Technician Posts Registration Begins


UPSSSC Recruitment 2023 Registration Begins: यूपी के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. यहां एक्स-रे टेक्निशियन के बंपर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. यूपीएसएसएससी ने इन वैकेंसी के लिए विज्ञापन कुछ समय पहले जारी किया था, अब इनके लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस भी शुरू हो गया है. एप्लीकेशन लिंक खुल गया है और आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upsssc.gov.in.

भरे जाएंगे इतने पद

यूपीएसएसएसी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 382 पद पर भर्ती होगी. इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन करें. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 05 जुलाई 2023 है.

ये तारीखें भी जरूरी हैं

यूपीएसएसएसी के इन पद पर आवेदन करने और ऑनलाइन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 5 जुलाई 2023 है. आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख 12 जुलाई 2023 तय की गई है. इस तारीख तक शुल्क जमा कर दें. इसके बाद ये मौका नहीं मिलेगा. एप्लीकेशन फीस जमा होने पर ह कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन की प्रिंटेड कॉपी मिल पाएगी इसका ध्यान रखें.

कौन कर सकता है अप्लाई

यूपीएसएसएससी की इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास एक्स-रे तकनीक में डिप्लोमा होना चाहिए. ये डिप्लोमा स्टेट मेडिकल काउंसिल या इसके समकक्ष किसी बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो ये जरूरी है. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.

शुल्क और सैलरी कितनी है

इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 25 रुपये शुल्क देना होगा. सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. सेलेक्ट होने पर महीने के 34,800 रुपये तक सैलरी मिलेगी. ये बाद में महीने के एक लाख रुपये तक पहुंच सकती है. 

यह भी पढ़ें: ट्रांसलेटर के तौर पर बनाएं करियर 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x