UP T20 League 2024 का आज से होगा आगाज, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच की Live Streaming


UP T20 League 2024- India TV Hindi

Image Source : X
यूपी टी20 लीग 2024 के दूसरे सीजन का आज से होगा आगाज।

यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन का आगाज 25 अगस्त से होगा जिसमें पहला मुकाबला पहले सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली काशी रुद्रास और मेरठ मेरवरिक्स की टीम के बीच में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रुद्रास ने पहले सीजन के फाइनल में मेरठ मेरवरिक्स के खिलाफ 147 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए उन्हें 7 विकेट से मात दी थी। यूपी टी20 लीग टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रुद्रास, नोएडा किंग्स, लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मेवरिक्स की टीम है।

दूसरे सीजन में इस तरह का रहेगा पूरा फॉर्मेट

दूसरे सीजन के फॉर्मेट को लेकर बात की जाए तो उसमें सभी टीम को अन्य टीम के खिलाफ लीग स्टेज चरण में 2 मुकाबले खेलने होंगे इसके बाद टॉप-4 में रहने वाली टीमों को प्लेऑफ में जगह मिलेगी। यहां पर पहले स्थान पर रहने वाली टीम क्वालीफायर-1 में भिड़ेंगी इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा जबकि पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम से भिड़ेगी और इसमें जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में पहले क्वालीफायर में जीत हासिल करने वाली टीम से भिड़ेगी। इस बार दूसरे सीजन में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें फाइनल 14 सितंबर को होगा वहीं सभी मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

यूपी टी20 लीग के मुकाबले कब और कहां देख सकते लाइव?

यूपी टी20 लीग 2024 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा की एप और वेबसाइट के अलावा फैन कोड की ऐप और वेबसाइट दोनों पर किया जाएगा।

यहां पर देखिए यूपी टी20 लीग 2024 की सभी टीमों का स्क्वाड

मेरठ मेवरिक्स – दिव्यांश जोशी, दिव्यांश राजपूत, माधव कौशिक, मनु कश्यप, नलिन मिश्रा, रिंकू सिंह, ऋतुराज शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, अक्षय सैन, कोविद जैन, प्रशांत यादव, रजत संसेरवाल, शुभांकर शुक्ला, अक्षय दुबे (विकेटकीपर), उवैश अहमद (विकेटकीपर), दीपांशु यादव, जमशेद आलम, शिवेन मल्होत्रा, वासु वत्स, विजय कुमार, विशाल चौधरी, यश गर्ग, योगेन्द्र डोयला, युवराज यादव, जीशान अंसारी।

कानपुर सुपरस्टार्स – आदर्श सिंह, कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार, ओशो मोहन, समीर रिज़वी, सुधांशु सोनकर, सुमित अग्रवाल, युवराज पांडे, अभिषेक सिंह यादव, अंकुर मलिक, फैज़ अहमद, मोहम्मद आशियान, सौभाग्य मिश्रा, शौर्य सिंह, इंजमान हुसैन (विकेटकीपर) , शोएब सिद्दीकी (विकेटकीपर), आकिब खान, आसिफ अली, मोहसिन खान, नदीम, पंकज कुमार, ऋषभ राजपूत, शुभम मिश्रा, विनीत पंवार।

नोएडा किंग्स- काव्या तेवतिया, मानव सिंधु, मोहम्मद अमान, राहुल राज, राहुल राजपाल, शिवम सारस्वत, अजय कुमार, मोहम्मद शारिम, नितीश राणा, प्रशांत वीर, विशाल पांडे, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), बॉबी यादव, कार्तिकेय यादव, कुणाल त्यागी, नमन तिवारी, पीयूष चावला, शानू सैनी। 

गोरखपुर लायंस – अक्षदीप नाथ, हरदीप सिंह, कार्तिकेय सिंह, सिद्धार्थ यादव , यशु प्रधान, अभिषेक गोस्वामी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, विनीत दुबे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अब्दुल रहमान, अंकित चौधरी, अंकित राजपूत, अंश द्विवेदी, रोहित द्विवेदी, वैभव चौधरी, यश दयाल।

काशी रूद्रस – अलमास शौकत, अरनव बालियान, घनश्याम उपाध्याय, मनीष सोलंकी, यशोवर्धन सिंह, हर्ष पायल, करण शर्मा, मोहम्मद शावाज़, प्रिंस यादव, वंश, शिवम बंसल (विकेटकीपर), अजय सिंह, बिहारी राय, जसमेर धनकड़, करण चौधरी, शिवा सिंह, शिवम मावी, सुनील कुमार।

लखनऊ फाल्कन्स- अली जफर, कामिल खान, पार्थ पलावत, प्रियम गर्ग, समर्थ सिंह, समीर चौधरी, शुभांग राज, अभय चौहान, अक्षु बाजवा, कृतज्ञ सिंह, मोहम्मद शिबली, नवनीत, विप्रज निगम, आराध्या यादव ( विकेटकीपर), कीर्तिवर्धन उपाध्याय (विकेटकीपर), प्रांजल सैनी (विकेटकीपर), अभिनंदन सिंह, आदित्य कुमार सिंह, अंकुर चौहान, भुवनेश्वर कुमार, हर्ष त्यागी, कार्तिकेय जयसवाल, किशन कुमार सिंह, पर्व सिंह, प्रशांत चौधरी।

यहां पर देखिए यूपी टी20 लीग 2024 का पूरा शेड्यूल:

ये भी पढ़ें

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ टीम का ऐलान, खराब प्रदर्शन की वजह से नए कप्तान को मिली बड़ी जिम्मेदारी

निकोलस पूरन ने सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल को छोड़ा पीछे, छक्के लगाने की इस लिस्ट में पहुंच गए तीसरे नंबर पर

Latest Cricket News





Source link

x