UP TGT PGT 2022: शिक्षक भर्ती के लिए 9 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कितने पदों पर होगी नियुक्ति

UP TGT PGT Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया कराई जा रही है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे 9 जुलाई 2022 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें, कि इस वर्ष टीजीटी व पीजीटी के कुल 4,163 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चलाई जा रही है। जिनमें से 3,539 पद टीजीटी शिक्षकों के तथा 624 पद पीजीटी शिक्षकों के लिए हैं। टीजीटी शिक्षक पद नियुक्ति में कुल 15 विषय के शिक्षकों के लिए तथा पीजीटी शिक्षक पद नियुक्ति में कुल 18 विषय के शिक्षकों के लिए नियुक्ति की जानी है।

परीक्षा में महिलाओं व पुरुषों के लिए कितने पद हैं, इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है-

पद  पुरुष  महिला 
टीजीटी शिक्षक पद  3,213 326
पीजीटी शिक्षक पद   549 75
कुल  3762  401 

टीजीटी व पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क और आयु सीमा

टीजीटी व पीजीटी दोनों ही पदों पर आवेदन करने के लिए 1 जुलाई 2022 तक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। इस परीक्षा में आवेदन के लिए श्रेणीवार निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क की जानकारी-

  • अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग (General & OBC) – 750 रुपये
  • EWS व अनुसूचित जाति वर्ग (EWS & SC) – 450 रुपये
  • अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) – 250 रुपये

जानें क्या है टीजीटी-पीजीटी पदों पर चयन की प्रक्रिया

टीजीटी शिक्षक पद नियुक्ति के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। वहीं यदि अभ्यर्थी पीजीटी शिक्षक पद नियुक्ति के लिए इच्छुक हैं, तो उन्हें लिखित परीक्षा के साथ ही साथ एक इंटरव्यू भी देना होगा। अभ्यर्थी द्वारा लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में स्कोर किए अंकों के योग के आधार पर बोर्ड द्वारा मेरिट तैयार की जाएगी।

जाने कैसे कर सकते है आवेदन (How to Apply for UP TGT PGT Vacancy)

अभ्यर्थी नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं-

Step-1. सबसे पहले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाएँ।

Step-2. अब होमपेज पर दिख रहे ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म “Advt No. 1/Advt No. 2” की लिंक पर क्लिक करें।

Step-3.अपना मोबाइल नं. व ई-मेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।

Step-4. रजिस्ट्रेशन के बाद जानकारी को वेरिफ़ाय करें।

Step-5. अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें, व दस्तावेज़ अपलोड करें।

Step-6. ऑनलाइन पेमेंट के जरिये आवेदन शुल्क जमा करें व ‘Application Preview’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-7. फॉर्म सबमिट करें व एक्नोलेज्मेंट स्लिप को डाऊनलोड करें।

x