Up to what decibel can a song be played at a party on New Year Know what are the rules
साल 2024 खत्म होने में अब सिर्फ 2 दिन ही बचे हैं. भारत के अलग-अलग राज्यों में नए साल के स्वागत के लिए पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है. कुछ जगहों पर तो डीजे नाइट का भी आयोजन किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि न्यू ईयर पर पार्टी में आप कितने डेसीबल तक गाना बजा सकते हैं और इसको लेकर क्या नियम है.
न्यू ईयर पार्टी
साल 2025 के स्वागत में अधिकांश जगहों पर पार्टी का आयोजन किया जाता है. कुछ लोग घरों में पार्टी करते हैं, तो कुछ जगहों पर क्लब, बार या किसी जगह डीजे नाइट और रिसॉर्ट में नए साल की पार्टी करते हैं. लेकिन क्या आप जब पार्टी करते हैं, तो आपको पता होता है कि गाना कितना तेज तक बजा सकते हैं. यानी गाना कितने डेसीबल तक बजाने के नियम हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप कितने बजे तक गाना बजा सकते हैं और इसको लेकर क्या नियम हैं.
कितना तेज बजा सकते हैं गाना
पार्टियों के समय आपने देखा होगा कि अक्सर लोग तेज आवाज में गाना बजाते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि गाना बजाने को लेकर नियम क्या है. क्योंकि नियमों के मुताबिक आप तेज गाना नहीं बजा सकते हैं, इससे बीमार, मरीज और बुजुर्गों को दिक्कत होती है. आज हम आपको बताएंगे कि पार्टी में गाना बजाने को लेकर क्या नियम है. नियमों के मुताबिक भारत में किसी पार्टी में गाना बजाने के लिए अधिकतम शोर का स्तर दिन के समय और पार्टी के स्थान पर निर्भर करता है. जैसे आवासीय क्षेत्र में गाने बजा रहे हैं, तो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच 55 डेसीबल से ज्यादा आवाज नहीं होनी चाहिए, इससे ज्यादा आवाज होने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है.
किस क्षेत्र में कितना हो सकता है आवाज
वहीं अगर आप न्यू ईयर समेत कोई भी पार्टी अस्पतालों के पास कर रहे हैं, तो दिन के समय 50 डेसीबल से ज्यादा आवाज नहीं होनी चाहिए. वहीं अगर आप अस्पतालों के पास रात 10 बजे के आस-पास गाना चला रहे हैं, तो इसकी आवाज 40 डेसीबल से कम होनी चाहिए. इसके अलावा अगर आप सार्वजनिक स्थानों पर गाने चला रहे हैं, तो क्षेत्र के परिवेशीय शोर मानकों से 10 डेसीबल अधिक या 75 डेसीबल जो कम होगा, उसको फॉलो करना होगा. बता दें कि अगर कोई व्यक्ति इससे अधिक आवाज में गाना बजाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. हालांकि कुछ कार्यक्रमों या पार्टी में सरकारी आदेश पर तेज और एक तय समय तक गाना बजाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सरकारी आदेश होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें:इन सरकारी विभाग में टैटू को लेकर सख्त नियम, परीक्षा पास करने के बावजूद कर देते हैं बाहर