UP Upchunav 2024: मझवां विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मियां तेज, किसका पलड़ा है भारी? जानिए क्या कहती है जनता


मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : मझवां विधानसभा में उपचुनाव का ऐलान होने के बाद होने के बाद सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सपा ने डॉ.  ज्योति बिन्द को मैदान में उतारा है. वहीं बसपा की ओर से दीपक तिवारी दीपू मैदान में हुंकार भर रहे हैं. एनडीए की ओर से अभी तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है. लोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद मझवां का चुनाव बेहद दिलचस्प है. सभी सियासी दल चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि जनता के मन में अभी भी संशय है कि चुनाव किसी भी ओर करवट ले सकता है.

मझवां विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर लोकल 18 ने खास बातचीत की. रमईपट्टी में बातचीत के दौरान मझवां के मतदाताओं ने कहा कि सपा और भाजपा के अलावा बसपा को हल्के में लेना बड़ी भूल होगी. नीतीश पाठक ने कहा कि मझवां में सबसे अधिक ब्राह्मण और बिंद हैं. बसपा ने ब्राह्मण को टिकट दिया है. अगर दलित और ब्राह्मण एक साथ आएं तो परिणाम बदला नजर आएगा.

बीजेपी को मिलेगी जीत

बबलू सिंह ने कहा कि सपा हो या बसपा हो. मझवां में जीत बीजेपी की होने जा रही है. वजह विकास के साथ शासन में विश्वास है. प्रत्याशी कोई भी रहे, लेकिन बीजेपी का पलड़ा भारी है. वहीं ब्रह्मानंद दूबे ने कहा कि मझवां में बिंद और ब्राह्मण प्रत्याशी के बीच ही टक्कर होती है. ज्यादातर बार उपविजेता ब्राह्मण रहे हैं. इस वजह से बसपा को हल्के में लेना बड़ी भूल हो सकती है.

सपा लहरा सकती है परचम

वरिष्ठ वक्ता स्वामी शरण दूबे ने बताया कि मझवां में चुनाव के वक्त विकास से ज्यादा जाति का मुद्दा हावी रहता है. लोकसभा चुनाव में ऐसा ही हुआ. पीडीए कार्ड से जीत का अंतर दो लाख से 37 हजार पहुंच गया. इस बार मझवां में सपा मजबूत नजर आ रही है. हो सकता है कि उपचुनाव में सपा ऐतिहासिक प्रदर्शन करे. लोकसभा चुनाव में भी सपा प्रत्याशी को मझवां में कुछ ही मतों से पीछे थे. इसलिए सपा मजबूत नजर आ सकती है.

सत्ता का साथ है जरूरी 

प्रदीप दूबे ने कहा कि मझवां में सपा हो या बसपा हो. उपचुनाव में सब साफ हो जाएंगे. सिर्फ बीजेपी ही यहां से जीत सकती है. हर बार पीडीए कार्ड नहीं खेला जा सकता है. गगन उपाध्याय ने कहा कि अगर सपा और बसपा जीत जाएगी तो विधायक यह कहकर काम नहीं करेंगे कि हमारी सरकार नहीं है. सत्ताधारी दल के विधायक होंगे तो कुछ  काम जरुर कराएंगे.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

x