UP Upchunav Result : इस सीट का रिजल्ट आएगा सबसे पहले, यूपी में कौन मारेगा बाजी? – UP Upchunav result 2024 this constituency results will come first in uttar pradesh by poll parinam karhal kundarki yogi adityanath vs Akhilesh yadav


लखनऊ. उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. यूपी के मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, करहल और खैर सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. हालांकि इन नतीजों का राज्य की विधानसभा की स्थिति पर सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन सियासी असर जरूर देखने को मिलेगा. उपचुनाव को लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच पहली बड़ी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है.

बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद सदर, खैर और फूलपुर सीटें जीती थीं. मझवां में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने जीत हासिल की थी. समाजवादी पार्टी ने करहल, कुंदरकी, कटेहरी और सीसामऊ सीटें जीती थीं. मीरापुर सीट आरएलडी ने जीती थी, जो अब एनडीए का हिस्सा है. कांग्रेस ने उपचुनाव नहीं लड़ा, लेकिन सपा को समर्थन दिया है. बसपा ने सभी नौ सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा, जबकि एआईएमआईएम ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में उम्मीदवार उतारे है. आजाद समाज पार्टी ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीटों पर चुनाव लड़ा है.

इस सीट पर सबसे पहले आएंगे परिणाम
सीसामऊ विधानसभा सीट का रिजल्ट सबसे पहले आने की संभावना है. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड हैं, इसलिए सबसे पहले यहीं का परिणाम आने की संभावना है. कुंदरकी, मझवां,करहल, फूलपुर में सबसे अधिक 32 राउंड की काउंटिंग होगी.

इधर, देर रात सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, ‘यूपी के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि कल सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो. सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें. चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी. जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें.’

Tags: Akhilesh yadav, Assembly bypoll, Lucknow news, UP news, Yogi adityanath



Source link

x