UP Weather: मौसम का डबल अटैक, सर्दी के साथ इन इलाकों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट



HYP 4866154 cropped 21122024 052932 winter2024102708d6a70eb10f 1 UP Weather: मौसम का डबल अटैक, सर्दी के साथ इन इलाकों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

वाराणसी: दिसम्बर का महीना अब समाप्त होने वाला है. लेकिन इस महीने के अंतिम सप्ताह में गरज चमक के साथ बारिश की सम्भावना भी मौसम विभाग ने जताई है. जानकारी के मुताबिक 26 दिसम्बर को पश्चिमी यूपी के अलग अलग जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके बाद हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव होगा जिसके जिससे मैदानी इलाकों में शीतलहर का खासा असर दिखाई देगा.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार (21 दिसम्बर) को देर रात या सुबह के समय यूपी के अलग अलग क्षेत्रों में कहीं हल्का तो कहीं छिछला कोहरा दिखाई दें सकता है. ऐसी स्थिति 22, 23 और 24 दिसम्बर को भी रहेगा. फिलहाल मौसम विभाग की ओर से कोहरे और शीतलहर को लेकर अगले तीन दिनों के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.

बीते 2 दिनों में तापमान में आया उछाल
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 5 दिनों तक यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. उसके बाद हिमालयी क्षेत्र में एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी के अलग-अलग जिलों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी. बताते चलें कि पहाड़ों पर कमजोर पड़े पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी में तापमान में थोड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. राजधानी लखनऊ समेत अलग अलग जिलों में बीते 2 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है.

(नोट – यह आंकड़ा शुक्रवार का है)

कानपुर शहर सबसे ठंडा

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की और से दी गई जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को यूपी में कानपुर शहर सबसे ज्यादा ठंड रही. यहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा.इसके अलावा बुलंदशहर में भी न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 06:04 IST



Source link

x