UP Weather Alert: यूपी में तेजी से गिरेगा पारा, ठंड और कोहरे के लिए हो जाइये तैयार, IMD का नया अपडेट आया सामने


वाराणसी: यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. रात के साथ अब दिन के समय भी धूप का तीखापन कम हो रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे के बाद यूपी में मौसम करवट लेगा और तापमान में भी तेजी से गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही कोहरे को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया गया है.

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक 27 नवंबर से यूपी में मौसम बदलेगा और इससे तापमान में भी कमी आएगी. बंगाल की खाड़ी में रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण मौसम में यह बदलाव होगा. इससे यूपी के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा भी दिखाई देगा.

शहरों का तापमान और AQI

शहर तापमान अधिकतम/न्यूनतम AQI
वाराणसी 29.5/13.6 88
कानपुर 26.6/13 126
लखनऊ 27.0/12.4 316
आगरा 29.2/13.4 131
मेरठ 27.6/13.1 315

कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी

IMD के अनुसार मंगलवार को यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. जिसके कारण कुछ जगहों पर सुबह के समय हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. हालांकि 27 नवंबर से यूपी के कई जिलों में जीरो से 100 मीटर के कम दृश्यता वाला घना कोहरा छाए जाने का पूर्वानुमान है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

गिरेगा अधिकतम और न्यूनतम तापमान

उम्मीद है कि 27 नवंबर से अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकता है. वहीं, इस दौरान न्यूनतम तापमान भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने की संभावना है.

यहां रहेगा सबसे कम तापमान

बता दें कि सोमवार को यूपी के अयोध्या, मुजफ्फरनगर और नजीबाबाद में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड हुआ. यहां न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, उरई में सबसे अधिक तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Tags: Air Quality Index AQI, Local18, UP Weather, UP weather alert, Varanasi news



Source link

x