UP Weather Alert: नए साल पर उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट, कई जिलों में दिखेगा घना कोहरा, जानें IMD की लेटेस्ट अपडेट



HYP 4887709 cropped 01012025 045712 screenshot 20241229 234329 1 UP Weather Alert: नए साल पर उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट, कई जिलों में दिखेगा घना कोहरा, जानें IMD की लेटेस्ट अपडेट

वाराणसी: उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का सितम जारी है. ठंड के इस कहर के बीच अब यूपी में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. नए साल का पहला दिन यूपी वालों को ठंड और सिरहन का अहसास करा रहा है. इसके साथ ही कई इलाकों में कहीं मध्यम तो कहीं घना कोहरा भी सुबह के समय छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी वालों को कुछ दिनों तक ठंड का कहर झेलना पड़ेगा.

शहर तापमान अधिकतम/न्यूनतम AQI
लखनऊ 15.2         12.0 160
आगरा 14.2         10.8 56
मेरठ 15.2          9.0 100
कानपुर 17.2         11.2 76
वाराणसी 20.0         14.0 36

(नोट – यह आंकड़ा मंगलवार का है)

IMD के अनुसार 1 जनवरी 2025 को यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, इटावा, संभल, बरेली, बदायूं, रामपुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, झांसी, जालौन, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कुशीनगर, बांदा, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी और बलिया में दिन के समय शीतलहर का कहर दिखाई देगा.

अधिकतम तापमान लुढ़का

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण यूपी में ठंड और ठिठुरन बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में अगले कुछ दिनों तक यूपी में मौसम बना रहेगा. अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम तापमान में थोड़ा और गिरावट भी आ सकती है. बता दें  कि बीते 24 घंटे में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में करीब 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है.

यहां रहा सबसे कम तापमान

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार को यूपी के बुलंदशहर में सबसे ज्यादा ठंड रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अन्य कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. बता दें कि आने वाले दिनों में इसमे क्रमिक गिरावट होगी.

Tags: Hindi news, Local18, UP news, UP Weather, UP weather alert, UP winter alert, Varanasi news



Source link

x