UP Weather Alert: यूपी में कंपाने लगी ठंड, कई जिलों में 10℃ तक पहुंचा पारा, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
वाराणसी: नवम्बर का महीना अब खत्म होने वाला है और यूपी में ठंडी अब कंपकपाने लगी है.सुबह और रात के समय कोहरे के साथ यूपी के कई जिलों में दिन के समय में भी धुंध दिखाई दें रहा है.जिसके कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है.तापमान में गिरावट के साथ ही अब सुबह और रात के समय लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े का भी सहारा ले रहे है.
मौसम विभाग के मुताबिक,यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.मुजफ्फरनगर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.वहीं यूपी के राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा जो बुधवार की अपेक्षा 0.8 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया.वहीं मेरठ,कानपुर इटावा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहा.
दिखेगा हल्का और मध्यम कोहरा
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार (22 नवम्बर) को यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में देर रात या सुबह के वक्त मध्यम से हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है.हालांकि दिन चढ़ने के साथ यह कोहरा फिलहाल समाप्त हो जाएगा.
उरई में सबसे ज्यादा तापमान
यूपी के अब ठंड के बीच उरई में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ है.गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा.इसके अलावा प्रयागराज में भी अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है.
बहुत बदलाव के आसार नहीं
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 3 से 4 दिनों में यूपी में मौसम तेजी से बदला है और तापमान में भी कमी आई है.लेकिन अगले 4 से 5 दिनों तक
न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं दिखाई दें रहे है.
शहर अधिकतम न्यूनतमलखनऊ 25.6 11.0 आगरा 27.0 12.1कानपुर 25.2 10.8 मेरठ 26.8 10.0वाराणसी 28.2 13.5
(नोट – यह आकंड़ा गुरुवार का है)
शहर एयर क्वालिटी इंडेक्स लखनऊ 374आगरा 139कानपुर 193मेरठ 202वाराणसी 115
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 23:39 IST