UP Weather Update: यूपी में आ गया मानसून! अगले 48 घंटे झमाझम बारिश, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट


लखनऊः उत्तर प्रदेश में मानसून की जोरदार एंट्री हो रही है. यूपी में आने वाले 48 घंटों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बीते दिन भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. जिस वजह से लोगों को अब हीट वेव और भीषण गर्मी से राहत मिल रही है. पूरा उत्तर प्रदेश हीट वेव और भीषण गर्मी के कहर से बाहर आ गया है.

उत्तर प्रदेश में लंबे समय से लोगों को बारिश का इंतजार था. भीषण गर्मी और हीटवेव की मार ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों की इससे राहत मिल रही है. प्रदेश के मौसम में बदलाव आ रहा है. कई जिलों में बारिश होने से गर्मी से राहत मिल गई है, तो वहीं प्रदेश का तापमान भी कम हो गया है. हालांकि बादलों की छाने से उमस भरी गर्मी भी मेहसूस की जा रही है. अब लखनऊ आईएमडी ने प्रदेश में आने वाले 48 घंटों में बारिश की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ेंः UP News Live Update: हरदोई में झमाझम बारिश सरकारी दफ्तरों में घुसा पानी, सिद्धार्थनगर में गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खैरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, संत कबीरनगर, ललितपुर, झांसी, महोबा, चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 30 जून को लखनऊ समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.

हरदोई में शुक्रवार की शाम झमाझम बारिश दर्ज की गई. यहां पहली ही बारिश में नगर पालिका के दावों की पोल खुल गई. महज 1 घंटे की बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया. हालांकि, बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली, लेकिन लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. घरों और दुकानों में भी पानी भर गया. शहर के प्रमुख मार्गों से लेकर गलियों और सरकारी अफसरों के कार्यालयों से लेकर आवासों में पानी भरा हुआ है. इसके पीछे नगर पालिका की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है. जिन नालों की सफाई बरसात से पहले हो जानी चाहिए थी उन नालों की सफाई न होना जल भराव की वजह बन गया है.

कहां कितना रहा तापमान
लखनऊ में 40.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. न्यूनतम 29.2 डिग्री रहा. तो वहीं बाराबंकी में अधिकतम 39, न्यूनतम 24.5, हरदोई में अधिकतम 38, न्यूनतम 29.5, कानपुर सिटी में अधिकतम 36.6, न्यूनतम तापमान 24.8, एटा में अधिकतम 35 तो न्यूनतम 24.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. गोरखपुर में अधिकतम 36.8, तो न्यूनतम 27.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Tags: Hardoi News, Rainfall Update, UP weather alert



Source link

x