UP Weather Update : यूपी में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, हो जाएं तैयार, तेजी से बदल रहा मौसम, तापमान में भारी गिरावट


अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: यूपी में अब तापमान में लगातार कमी का दौर दिखाई दे रहा है. ठंड की दस्तक के साथ अब रजाई कंबल के लिए भी लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है. लगातार गिरते न्यूनतम तापमान के कारण रात का वक्त लोगों को कंपकपा रहा है. यूपी के तराई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.

आईएमडी के अनुसार, सोमवार (18 नवम्बर) को यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान सुबह और रात के समय हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. मौसम विभाग की ओर से फिलहाल कोहरे और ठंड को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. वहीं 19 नवम्बर को भी कई क्षेत्रों में मध्यम से हल्का कोहरा दिखाई देने की आशंका मौसम विभाग ने जताया है. 20, 21 और 22 नवंबर को  यूपी में घने कोहरे को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है.

2 डिग्री तक लुढ़केगा तापमान

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अब धीरे धीरे ठंड बढ़ेगी और तापमान में भी कमी देखी जाएगी. अनुमान है कि आने वाले चार से पांच दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है.

12 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान

यूपी के न्यूनतम तापमान में धीरे धीरे गिरावट देखी जा रही है. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान नजीबाबाद में रिकॉर्ड हुआ. यहां न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं चुर्क में 12.6, मुजफ्फरनगर में 14.0 और मेरठ में 14.6 डिग्री सेल्सियस  रिकॉर्ड हुआ.

प्रयागराज सबसे गर्म जिला 

यूपी के प्रयागराज में अधिकतम तापमान अब भी सामान्य से थोड़ा ज्यादा है. सोमवार को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से प्रयागराज में तापमान इसी के आस-पास है.

Tags: Hindi news, Local18, UP Weather



Source link

x