UPCATET Exam Results 2023 Declared UPCATET Counseling To Start From June 20 – UPCATET 2023: यूपीकैटेट परीक्षा के परिणाम घोषित, 20 जून से शुरू होगी काउंसलिंग
नई दिल्ली:
UPCATET 2023: आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ने मंगलवार को यूपीकैटेट 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया. उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (UPCATET 2023) के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upcatetexam.net या upcatet.org पर जारी कर दिए गए हैं. यूपीकैटेट 2023 रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को 6 डिजिट यूजर आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के परिणामों की घोषणा की गई है. यूपीकैटेट में स्नातक में आदित्य सिंह, मास्टर्स में आंकाक्षा और पीएचडी कोर्सों में राहुल ने सर्वोच्च स्थान पाया है.