UPHESC : असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जल्द, जानें किस विषय में हैं कितने पद
UPHESC : अशासकीय महाविद्यालयों में कुल 34 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती होनी है। इनमें सहशिक्षा महाविद्यालय के 756 पद और महिला महाविद्यालय के 161 पद हैं। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के सहशिक्षा महाविद्यालय के 80 पद और महिला महाविद्यालय के 67 पद शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर नई भर्ती का विज्ञापन जल्द ही जारी करने जा रहा है। इनमें सर्वाधिक 80 पद असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर की नई भर्ती में पदों का विवरण जारी कर दिया गया है।
अशासकीय महाविद्यालयों में कुल 34 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती होनी है। इनमें सहशिक्षा महाविद्यालय के 756 पद और महिला महाविद्यालय के 161 पद हैं। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के सहशिक्षा महाविद्यालय के 80 पद और महिला महाविद्यालय के 67 पद शामिल हैं। हिंदी के बाद सर्वाधिक 75 पद असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड और तीसरे नंबर पर असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान के 70 पद हैं। ।
असिस्टेंट प्रोफेसर की नई भर्ती के लिए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग एजेंसी का चयन कर चुका है। आवेदन प्रक्रिया का ट्रायल शुरू कर दिया गया है, ताकि आवेदन शुरू होने के बाद किसी तरह की दिक्कत न आए। पिछली बार विज्ञापन संख्या-50 के तहत हुई भर्ती के आवेदन में कई तरह की समस्याएं आईं थी और इसी वजह से तमाम अभ्यर्थी आवेदन करने के बावजूद परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए थे।
अंग्रेजी में 62, अर्थशास्त्र 60, इतिहास 25, उद्यान विज्ञान 3, उर्दू 8, एशियन कल्चर 1, कृषि अर्थशास्त्र 3, गणित 24, गृह विज्ञान 10, चित्रकला 9, दर्शनशास्त्र 10, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान 5, प्राचीन इतिहास 19, प्राणि विज्ञान 33, भूगोल 47, भौतिक विज्ञान 40, मनोविज्ञान 17, मानव शास्त्र 4, राजनीति विज्ञान 44, वनस्पति विज्ञान 48, वाणिज्य 49, विधि 8, शारीरिक शिक्षा 13, शिक्षा शास्त्र 25, संगीत गायन 10, संगीत तबला 3, संगीत सितार 4, संस्कृत 43, समाजशास्त्र 42, सांख्यिकी 2, सैन्य विज्ञान 21 पद हैं।