UPPSC में एक दिन, एक पाली के क्या हैं फायदें? क्यों इसे बरकरार रखने की हो रही है मांग, पढ़ें यहां तमाम डिटेल 


UPPSC One Day One Shift Exam Benefit: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के जरिए दो परीक्षाएं अलग-अलग शिफ्ट में कराने और मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन सिस्टम का इस्तेमाल करने के फैसले को लेकर लगातार चौथे दिन प्रदर्शन जारी है. यूपीपीएससी पीसीएस और समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा के लिए बदलाव की घोषणा की गई है. इसके बाद से प्रयागराज में आयोग के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनकारी आंदोलन कर रहे हैं.

सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार जो सिंगल डे एग्जाम कराने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, आखिर क्या हैं इसके फायदे? क्यों इसे ही लागू करने की मांग कर रहे हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

एक दिन, एक पाली के एग्जाम के फायदे
यूपीपीएससी के जरिए सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी “एक दिन, एक पाली की शेड्यूल” की मांग कर रहे हैं. इसके जरिए अगर परीक्षा आयोजित की जाती है, तो परीक्षा अलग-अलग दिनों में आयोजित न होकर एक दिन होगी. इससे प्रश्नपत्र अलग-अलग नहीं होंगे. साथ ही इसमें एक सेट दूसरे की तुलना में अधिक कठिन होने की संभावना न के बराबर होगी.

नॉर्मलाइजेशन सिस्टम का क्यों हो रहा विरोध
प्रदर्शनकारी के अनुसार वे पर्सेंटाइल पद्धति का विरोध इसीलिए करते हैं, क्योंकि आयोग द्वारा डेवलप कम्प्यूटरीकृत फॉर्मूले के अनुसार, प्रत्येक उम्मीदवार का पर्सेंटाइल स्कोर प्रत्येक शिफ्ट में उम्मीदवारों के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित होगा. एक अन्य प्रदर्शनकारी का कहना है कि उन्हें संदेह है क्योंकि पहले यूपीपीएससी के अधिकारियों को भ्रष्टाचार के लिए गिरफ्तार किया गया है. जून 2019 में तत्कालीन आयोग परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार को वर्ष 2018 की एलटी ग्रेड असिस्टेंट टीचर एग्जाम में पेपर लीक की जांच कर रही पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

प्रदर्शनकारी वर्तमान में घोषित 41 के बजाय यूपी के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र चाहते हैं. इसके अलावा  आरोप लगा रहे हैं कि नॉर्मलाइजेशन सिस्टम योग्य उम्मीदवारों को “बाहर करने की रणनीति” है.

ये भी पढ़ें…
आपके बच्चे का यहां मिला एडमिशन, तो सेना में बन जाएंगे ऑफिसर! ऐसे मिलता है दाखिला
सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगी जारी

Tags: UPPSC



Source link

x