UPPSC PCS प्रीलिम्स एग्जाम की Answer Key जारी, इस डेट तक ही दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
UPPSC PCS Prelims 2024 Answer Key Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से यूपीपीएससी पीसीएस 2024 प्रीलिम्स एग्जाम की आंसर की जारी कर दी गई है. जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. उम्मीदवार इस पर 30 दिसंबर 2024 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आइए जानते हैं आप आंसर की कैसे देख सकते हैं.
आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS प्रीलिम्स 2024 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. आयोग ने अभ्यर्थियों को सुझाव दिया है कि वे आंसर की के माध्यम से अपने प्रश्न पत्र का मिलान करें. यदि किसी सवाल पर आपत्ति है, तो अभ्यर्थी इसे एविडेंस और स्टैंडर्ड दस्तावेजों के साथ सीलबंद लिफाफे में आयोग को भेज सकते हैं.
आपत्ति दर्ज करने के नियम
- जनरल स्टडीज पेपर I और पेपर II के लिए अलग-अलग अभ्यावेदन तैयार करें.
- दोनों को एक ही सीलबंद लिफाफे में सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स के साथ भेजें.
लिफाफा इस पते पर भेजें
परीक्षा नियंत्रक, उच्च गोपनीयता-5 अनुभाग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज-211018.
आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है.
परीक्षा का आयोजन और संशोधित शेड्यूल
PCS प्रीलिम्स 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को राज्य के 75 जिलों में किया गया. परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी.
- पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 से 11:30 बजे
- दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे
पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी, लेकिन बाद में इसे एक दिन में आयोजित किया गया.
UPPSC PCS आंसर की कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद प्रोविजनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
- फिर लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- आपकी आंसर की PDF फाइल के रूप में प्रदर्शित होगी.
- अब आंसर की डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली में शुरू हुआ जनरेटिव AI का सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI