UPPSC PCS Exam: यूपी पीसीएस परीक्षा में पूछे जाते हैं कैसे सवाल? यहां देख लें
UPPSC PCS Exam: यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा को लेकर हंगामा मचा हुआ है. पहले यह परीक्षा मार्च में होनी थी, लेकिन अभी तक नहीं हो सकी. हाल ही में आयोग ने 6 और 7 दिसंबर को परीक्षा कराने का शेड्यूल घोषित किया था. वहीं, दो दिन की परीक्षा को लेकर उठे विवाद के बाद अब इसकी तारीख बदल दी गई है. अब यूपी पीसीएस की परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी. ऐसे में आइए जानते हैं करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज के ऐसे सवाल, जो यूपी पीसीएस की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.
1-फीफा वर्ल्ड 2026 में कुल कितने मैच खेले जाएंगे?
जवाब: 104
2-1857 में बरेली उत्तर प्रदेश में क्रांति का नेता कौन था?
जवाब: खान बहादुर खान
3-न्यूजीलैंड ने अगली पीढ़ी के लिए धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला कानून पारित किया. न्यूजीलैंड का लक्ष्य कब तक धूम्रपान मुक्त होना है?
जवाब: 2029
4-कौन सा पौधा कीटभक्षी होता है?
जवाब: निक्टेंथिस
5-भारतीय संविधान ने प्रारंभ में किस अवधि के लिए सभी सरकारी उद्देश्यों हेतु अंग्रेजी भाषा के उपयोग की अनुमति प्रदान की थी?
जवाब: 10 वर्ष
6-‘द चैलेंज ऑफ वर्ल्ड पॉवर्टी’ पुस्तक का लेखक कौन है?
जवाब: अमर्त्य सेन
7-कश्मीर के किस शासक ने जजिया और गौ हत्या को समाप्त किया?
जवाब: जैनुल आबदीन
8-1918 में संयुक्त प्रांत किसान सभा का गठन किस नेता ने किया था?
जवाब: बाबा रामचंद्र
9-नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के हिस्से के रूप में गठित महिला रेजिमेंट का क्या नाम था?
जवाब: रानी झांसी रेजिमेंट
10-किस स्थान पर अलकनंदा और भागीरथी नदियां मिलती हैं?
जवाब: देवप्रयाग
11-चंद्रप्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है?
जवाब: चंदौली
12-संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको के बीच सीमा पर कौन सी नदी है?
जवाब: रियो ग्रांडे नदी
UPPSC: UP में किन नौकरियों के लिए मचा है बवाल? 16.5 लाख को दो परीक्षाओं का इंतजार
13-भारतीय जैविक डेटा केंद्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?
जवाब: हरियाणा
Bihar Police Bharti 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए कितनी हाइट, कितना सीना, दौड़, और क्या-क्या?
Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Sarkari Naukri, UPPSC, UPSC, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 16:30 IST