UPSC : यहां होता है IAS-IPS का इंटरव्यू, अफसर बनने से पहले लगती है हाजिरी, कभी था महाराजा का महल
UPSC IAS-IPS Interview : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. इसमें क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार अब इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे. इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों की पर्सनॉलिटी और तार्किक क्षमता का आंकलन किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि यूपीएससी का इंटरव्यू कहां होता है?
अक्सर आईएएस, आईपीएस जिस एक इमारत के सामने खड़े होकर तस्वीरें खिंचाते दिखते हैं, यह वही भवन है, जहां यूपीएससी इंटरव्यू होता है. देश के लाखों युवा इस भवन में इंटरव्यू देने और फिर इसके सामने खड़े होकर तस्वीरें खिंचाने के सपने देखते हैं. कुछ युवा इसमें कामयाब भी होते हैं. इस इमारत का नाम धौलपुर हाउस है. यह नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास शाहजहां रोड पर मौजूद है.
यूपीएससी का मुख्यालय
यूपीएससी सिविल सेवा का इंटरव्यू धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली- 110069 में आयोजित किया जाता है. यह संघ लोक सेवा आयोग का ऑफिस है. यह एक 87-88 साल पुरानी इमारत है. जिसका एक दिलचस्प इतिहास है.
धौलपुर के राणा का निवास था धौलपुर हाउस
डेको दिल्ली नाम की वेबसाइट के अनुसार, धौलपुर हाउस का निर्माण 1937-38 के दौरान किया गया था. हालांकि विकीपीडिया पर निर्माण का समय 1920 का दशक बताया गया है. यह इमारत धौलपुर के राणा का निवास हुआ करती थी. इसे मेसर्स मास्टर, साठे और भूटा ने डिजाइन किया था. धौलपुर हाउस आर्ट डेको शैली में बनी इमारत है. धौलपुर हाउस का रेजिडेंस प्लान पूरी तरह से गोलाकार है. जिसमें सेंट्रल एक्सिस के माध्यम से विपरीत दिशा में चार टॉवर हैं. जिसमें से तीन टॉवर इमारत में प्रवेश द्वार के रूप में काम करते हैं.
ये भी पढ़ें
Success Story : पिता चलाते हैं ढाबा, बेटा बना लेफ्टिनेंट, 10 बार मिली असफलता, 2 बार पास की सीडीएस
Success Story : मां के एक डायलॉग का ऐसा असर, बेटी बनी पहली महिला NDA टॉपर, दादा और पिता भी हैं फौज में सिपाही
Tags: IAS exam, Job and career, UPSC Exams
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 11:19 IST