UPSC announces 979 vacancies for CSE 2025, lowest in four years, Civil Service Exam 2025


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बात यूपीएससी ने बीते चार सालों से कम सीटों पर आवेदन मांगे हैं. यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित होगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज (22 जनवरी 2025) से शुरू हो गई है और यह 11 फरवरी 2025 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पिछले तीन साल में कम हुई यूपीएससी की वैकेंसी

यूपीएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत करीब 979 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 38 पद दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार 77 पदों की कमी आई है. साल 2024 में 1056 पदों पर भर्ती आयोजित की गई थी. 2023 में यूपीएससी ने 1,105 रिक्तियों की घोषणा की थी, जबकि 2022 में यह संख्या 1,011 और 2021 में 712 थी. सिविल सेवा परीक्षा के अलावा, यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा (IFS) के लिए 150 पदों की भी घोषणा की है.

बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी में इतने पद हैं आरक्षित  

इस परीक्षा के तहत कुल 38 पद बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. इनमें से 12 पद दृष्टिहीनता और कम दिखाई देने वाले लोगों के लिए, 7 पद बहरे और कम सुनने वाले उम्मीदवारों के लिए, 10 पद शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए हैं, जिनमें सिरिब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग से ठीक हुए, बौनेपन, एसिड अटैक पीड़ित और मांसपेशियों की कमजोरी वाले लोग शामिल हैं. इसके अलावा, 9 पद ऐसे उम्मीदवारों के लिए हैं जिनमें एक से ज्यादा विकलांगताएं हैं.

जानिए कौन कर सकता है आवेदन

आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. फाइनल-ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन यदि वे प्रीलिम्स पास करते हैं, तो उन्हें मेन्स परीक्षा से पहले अपनी ग्रेजुएशन डिग्री का प्रमाण पत्र जमा करना होगा. इसके अलावा, आवेदक की आयु 01 अगस्त 2025 तक कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाती है. इसके बारे में और जानकारी नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है.

इस तरह कर सकते हैं आवेदन 

सबसे पहले, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. वेबसाइट के होमपेज पर ‘Whats New’ सेक्शन में ‘Civil Services (Preliminary) Examination, 2025’ लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद, आवेदन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें, जो एक नया पेज खोल देगा. यदि आप पहली बार परीक्षा दे रहे हैं, तो आपको मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद, जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स के जरिए लॉग इन करें. फिर, मांगी गई सारी जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और अंत में सबमिट पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: देश में कौन सा राज्य ड्रॉपआउट में है नंबर-1, 10वीं-12वीं में फेल छात्र क्यों छोड़ रहे पढ़ाई?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x