UPSC CDS और NDA 1 रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ी, इस टाइम तक कर सकते हैं आवेदन


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS)-1 और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)-1 परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम डेट बढ़ा दी है. अब इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आज 1 जनवरी 2025 शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in के माध्यम से पूरी की जा सकती है. अभ्यर्थी इसके लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई थी लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण इसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. यूपीएससी के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कुछ तकनीकी कारणों से एनडीए और सीडीएस-1 परीक्षा 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि को 01.01.2025 (बुधवार) शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है.

परीक्षा की तारीख और रिक्तियां

  • यूपीएससी सीडीएस-1 और एनडीए-1 परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी.
  • सीडीएस 1 भर्ती अभियान: कुल 457 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित किया जाएगा.
  • एनडीए 1 भर्ती अभियान: कुल 406 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होगा.

आवेदन में संशोधन का मौका

यूपीएससी द्वारा उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार का मौका भी दिया गया है. आवेदन पत्र में बदलाव करने की विंडो 1 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक खुली रहेगी. इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन में आवश्यक सुधार कर सकते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

CBSE Sample Papers 2025: इन सैंपल पेपर से करेंगे तैयारी तो बोर्ड परीक्षा में करेंगे टॉप, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

कैसे करें आवेदन?

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध UPSC CDS/NDA 1 Application Form लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को सबमिट करें.
  • स्टेप 6: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें-

MPPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, इतने कैंडिडेट्स हुए पास

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x