UPSC CDS II Final Result 2023 Declared, Rajat Kumar Tops CDS IMA Check List Here – UPSC CDS II Final Result 2023: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट 2023 घोषित, सीडीएस आईएमए में रजत कुमार ने किया टॉप
नई दिल्ली:
UPSC CDS II Final Result 2023 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीडीएस II का फाइनल रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे यूपीएससी सीडीएस II फाइनल रिजल्ट 2023 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. यूपीएससी सीडीएस II परीक्षा में कुल 197 उम्मीदवार पास हुए हैं. इस साल सीडीएस इंडियन मिलिट्री एकेडमिक एग्जाम में रजत कुमार ने टॉप किया है. वहीं पवन तन्मय ने इंडियन नेवल एकेडमिक और मयंक सिंह ने एयर फोर्स एकेडमिक में टॉप किया है. हालांकि, पास उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में मेडिकल परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है. सीडीएस II परीक्षा के लिए ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमिक प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवारों के अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.