UPSC Civil Services Exam 2022: तैयारी के लिए गावं से दिल्ली आए, पिता की हत्या के बाद पाई फ्री कोचिंग, हासिल की 454वीं रैंक


01

rank 06 04 UPSC Civil Services Exam 2022: तैयारी के लिए गावं से दिल्ली आए, पिता की हत्या के बाद पाई फ्री कोचिंग, हासिल की 454वीं रैंक

UPSC Civil Services Exam 2022: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 454वीं रैंक हासिल करने बजरंग प्रसाद की कहानी मेहनत , हौसले, जज्बे से थोड़ा और ज्यादा हिम्मत से काम लेकर मंजिल कर पहुंचने की दास्तां बयां करती है. बजरंग प्रसाद यूपी के बस्ती के बहादुरपुर विकास खण्ड के धोबहट गांव से हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई बस्ती के बहादुरपुर से हुई. 2014 में लिटिल फ्लॉवर स्कूल से 10वीं की, 12वीं 2016 में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी से की. इन दोनों क्लास में वे जनपद टॉपर्स रहे. 12वीं के बाद प्रयागराज विश्वविद्यालय से मैथ्स से एमएससी की, इसमें भी टॉप किया.



Source link

x