UPSC Civil Services Examination UP Tops Among The States With Most IAS Officers Details Here – UPSC की सिविल सेवा परीक्षा, सबसे अधिक IAS अधिकारियों वाले राज्यों में यूपी सबसे ऊपर, लिस्ट यहां
नई दिल्ली:
States with most IAS Officers: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की यूपीएससी परीक्षा की गिनती देश-दुनिया की सबसे टफ परीक्षा में होती है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए ही आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) बना जाता है. आईएएस यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रिटव सर्विस (IAS) भारत सरकार की अखिल भारतीय सेवाओं की प्रशासनिक शाखा है, जिसे भारत की प्रमुख केंद्रीय सिविल सेवा माना जाता है. यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जामिनेशन में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय के साथ बैचलर डिग्री होना जरूरी है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार यह परीक्षा 32 साल की उम्र तक दे सकते हैं. वहीं रिजर्व कैटेगरी के लिए परीक्षा में भाग लेने की उम्र और अटेम्पड की संख्या अलग-अलग है.