UPSC CSE 2025 Application Process Changed Know the New Changes IAS IPS
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. यह बदलाव उम्मीदवारों की ओर से तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतों के बाद किया गया है. आयोग ने इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आवेदन की अंतिम डेट 18 फरवरी 2025 कर दी है.
बदलावों के तहत मिलेगी संपादन की सुविधा
UPSC ने अब ऑनलाइन आवेदन में कुछ प्रविष्टियों को संपादित करने की सुविधा प्रदान की है. हालांकि, यह संशोधन सिर्फ एक बार किया जा सकता है. आयोग के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया में सुधार इसलिए किया गया है क्योंकि कई उम्मीदवारों ने फॉर्म भरते समय तकनीकी दिक्कतों की शिकायत की थी. हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोफाइल में नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में होगा बदलाव
यदि कोई उम्मीदवार अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर तक पहुंच नहीं बना पा रहा है लेकिन ईमेल आईडी उपलब्ध है, तो वह मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन कर सकता है. इस प्रक्रिया में ईमेल आईडी पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करके नया मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकेगा. यदि किसी उम्मीदवार की पंजीकृत ईमेल आईडी तक पहुंच नहीं है, लेकिन वह अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकता है, तो वह इसी प्रक्रिया से ईमेल आईडी बदल सकता है.
यह भी पढ़ें- इंडियन कोस्ट गार्ड में 300 पदों पर भर्ती, जानें किस तरह कर सकते हैं अप्लाई
मोबाइल और ईमेल दोनों नहीं हों उपलब्ध तो क्या करें?
अगर कोई उम्मीदवार अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों तक पहुंच नहीं बना पा रहा है. तो नीचे बताए गए डाक्यूमेंट्स के साथ यूपीएससी को रिक्वेस्ट भेजनी होगी. इन दस्तावेजों को स्कैन करके तय फॉर्मेट में otrupsc@gov.in पर ईमेल भेजना होगा.
- दसवीं कक्षा का प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
जरूरी जानकारी
- आवेदन की अंतिम तारीख: 18 फरवरी 2025
- संशोधन की सुविधा: एक बार ही उपलब्ध
यह भी पढ़ें: SP, SSP, DIG, IG इनमें सबसे पावरफुल कौन? जानिए पुलिस विभाग के सीनियर पदों के बारे में
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI