UPSC CSE Prelims 2023 Answer Key Released Check at upsc.gov.in Steps to Download Direct Link
UPSC CSE Prelims 2023 Answer Key Released: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सेवा प्री परीक्षा 2023 की आंसर-की रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की यूपीएससी सीएसई परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsc.gov.in. बता दें कि नतीजे पहले ही जारी हो चुके हैं और अब आंसर-की जारी की गई है.
Table of Contents
इन आसान स्टेप्स से कर लें डाउनलोड
- यूपीएसससी सीएसई परीक्षा 2023 की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिखेगा जो हाईलाइट भी होगा. इस पर लिखा होगा – PDF for civil services (preliminary) examinations 2023, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पर आंसर-की की पीडीएफ दी होगी.
- इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- अब आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं. कहां क्या गलती हुई है ये भी देख सकते हैं.
इन तारीखों पर हुआ था एग्जाम
बता दें कि इस बार की परीक्षा का आयोजन 28 मई के दिन किया गया था. जीएस वन का पेपर सुबह 9.30 से 11.30 के बीच आयोजित हुआ था और सीसैट का पेपर दोपहर में 2.30 बजे से 4.30 बजे के बीच आयोजित किया गया था. मेन्स परीक्षा सुबह 9 से 12 और दोपहर में 2 से 5 बजे के बीच आयोजित हुई थी.
आदित्य बने थे टॉपर
इस परीक्षा का रिजल्ट 16 अप्रैल के दिन जारी हुआ था. इस बार कुल 1016 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. आदित्य श्रीवास्तव जोकि लखनऊ के हैं, उन्होंने पहली रैंक पायी है. आदित्य इसके पहले भी सेलेक्ट हो चुके हैं और वे आईपीएस पद पर चयनित होकर हैदराबाद में इसकी ट्रेनिंग ले रहे थे.
इस बार की परीक्षा आगे बढ़ी है
पहले इस बार की यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा का आयोजन 25 मई के दिन होना था पर जनरल इलेक्शन की वजह से एग्जाम आयोजित करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई. अब एग्जाम 16 जून 2024 के दिन आयोजित किया जाएगा. जबकि चुनाव का आखिरी और सातवां चरण 1 जून को पूरा हो जाएगा. इस बारे में कोई भी अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कई परेशानियों के बाद एक व्लॉग ने बदल दी सौरव जोशी की कहानी, कई दिलों पर करते हैं राज, ऐसे पूरा हुआ सपना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI