UPSC CSE Prelims 2024 Application Correction Window Opens Today 7 March Till 13 March at upsconline.nic.in areas to edit


UPSC CSE 2024 Prelims Application Correction Window Opens: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सेवा प्री परीक्षा के आवेदनों में आज से सुधार किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीएससी सीएसई का फॉर्म भरा हो और जिन्हें अपने आवेदनों में किसी प्रकार का करेक्शन करना हो, वे आज से ये काम कर सकते हैं. करेक्शन विंडो आज से लेकर 13 मार्च 2024 तक खुली रहेगी. इसके बाद आपको ये मौका नहीं मिलेगा इसलिए समय सीमा का खास ध्यान रखें.

इस वेबसाइट पर जाएं

एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए आपको यूपीएससी सीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsconline.nic.in. यहां अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी/इनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें और जो बदलाव करने हों कर लें. हालांकि कुछ फील्ड्स ही हैं जिनमें करेक्शन किया जा सकता है.

इन एरिया को कर सकते हैं एडिट

आप जिन एरिया में करेक्शन कर सकते हैं, वे इस प्रकार हैं – एजुकेशनल डिटेल, एग्जामिनेशन सेंटर प्रिफरेंस, डॉक्यूमेंट्स अपलोड से संबंधित कोई सुधार आदि. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि करेक्शन फैसिलिटी बार-बार नहीं मिलेगी. इसलिए जो भी गलती हो उसे ठीक से और समय से ठीक कर लें. अगर आवेदन में किसी प्रकार की चूक होती है तो आपका कैंडिडेचर कैंसिल भी हो सकता है.

इस डेट पर होगा एग्जाम

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 के दिन किया जाएगा. ये पहला चरण है जिसे पासक करने वाले कैंडिडेट्स ही अगले चरण में जाएंगे. इसके बाद मेन्स एग्जाम आयोजित होगा और एंड में इंटरव्यू लिया जाएगा. इसी परीक्षा के माध्यम से आईएएस, आईपीएस और आईएफएस जैसे पदों पर कैंडिडेट्स का चयन होता है.

कैसे करें करेक्शन

  • करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर या upsc.online.nic.in पर.
  • यहां होमपेज पर एप्लीकेशन करेक्शन का डायरेक्ट लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आप जो करेक्शन एलाऊ हैं, वे कर सकते हैं.
  • करेक्शन करें, उन्हें एक बार ठीक से चेक करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
  • इसके बाद इसे डाउनलोड करके रख लें, ये आगे काम आ सकता है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख के पहले करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x