UPSC CSE Results 2023 Pawan kumar from Bulandshahr cleared upsc lives in hut visuals surfaced ann


UPSC CSE Results 2023: मंगलवार (16 अप्रैल) को यूपीएससी सीएसई की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने बाजी मारते हुए टॉप किया है. दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान, तीसरे नंबर पर दोनुरु अनन्या रेड्डी चौथे पर पीके सिद्धार्थ और पांचवें नंबर पर रूहानी हैं. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की तहसील स्याना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर के रहने वाले पवन को यूपीएससी में 239 वीं रैंक मिली है. कच्चे मकान और पॉलीथिन के छप्पर में रहने वाले पवन के घर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यूपीएससी में 239 वी रैंक हासिल करने वाले पवन कुमार को तीसरी कोशिश में कामयाबी मिली है. पवन की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है. पवन कुमार दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. उनके घर का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

कैसे तय किया सफलता का सफर?

पवन कुमार के पिता का नाम मुकेश है और वो एक किसान हैं. पवन की माता सुमन देवी एक घरेलू महिला हैं. वहीं पवन की तीन बहने हैं. आपको बता दें कि पवन 2017 में नवोदय स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की थी. इंटर की परीक्षा पास करने के बाद इलाहाबाद से उन्होंने बीए की परीक्षा पास की थी. फिर पवन कुमार ने दिल्ली में कोचिंग सेंटर में सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी शुरू की. पवन ने 2 वर्षों की कोचिंग के बाद ज्यादातर समय उन्होंने अपने रूम पर रहकर स्वयं पढ़ाई की. पवन कुमार को तीसरे प्रयास में सफलता हासिल कर ही ली. पवन की सफलता से उनका परिवार काफी खुश है.

ये भी पढ़ें-

Video: ‘150 में दो…’, दिल्ली की शॉपिंग मार्केट में अंग्रेज ने बोली ऐसी हिंदी, हंसते-हंसते लोटपोट हुई पब्लिक

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI





Source link

x