UPSC IFS Mains Admit Card 2024 Released at upsc.gov.in know how to download
UPSC IFS Mains Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC IFS मुख्य परीक्षा 2024 24 नवंबर से पूरे देशभर में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शुरू होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
UPSC IFS Mains Admit Card 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर ‘UPSC IFS Mains Admit Card 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पृष्ठ खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण भरना होगा.
- लॉगिन विवरण भरने के बाद, प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को चेक करें और फिर उसे डाउनलोड कर लें.
- अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
डायरेक्ट लिंक की मदद से करें डाउनलोड
UPSC IFS Mains Admit Card 2024: ये है जरूरी दिशा-निर्देश
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जैसे ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, उसका एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.
- यह ई-एडमिट कार्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने तक संरक्षित रखा जाना चाहिए, क्योंकि इसे भविष्य में कोई अन्य दस्तावेज़ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
- उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका नाम, फोटो, और QR कोड सभी विवरण सही हैं. यदि किसी प्रकार का कोई भी अंतर हो, तो उम्मीदवार तुरंत UPSC को ईमेल (soexam9-upsc@gov.in) के पर सूचना दें.
- इस परीक्षा के लिए कोई भी भौतिक प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे, केवल ऑनलाइन प्रवेश पत्र ही मान्य होंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI