UPSC Scorecard 2023 release at upsc.gov.in aditya srivastava scores 1099
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2023 और यूपीएससी सीएसई कट-ऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं.
इस साल सिविल सेवा परीक्षा में कुल 1016 उम्मीदवार सफल हुए हैं. परीक्षा में लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने पहली रैंक पाई है.
पहली रैंक पाने वाले आदित्य ने इस परीक्षा में कुल 1099 नंबर हासिल किए हैं. उन्होंने मेंस एग्जाम 899 नंबर और इंटरव्यू में 200 अंक प्राप्त किए हैं.
वहीं, दूसरे स्थान पर रहे अनिमेष प्रधान ने इस परीक्षा में कुल 1067 अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने मेंस में 892 नंबर व इंटरव्यू में 175 नंबर हासिल किए हैं.
जबकि तीसरे नंबर आई दोनरू अनन्या रेड्डी ने 1065 अंक हासिल किए हैं. रेड्डी ने मेंस में 875 नंबर और इंटरव्यू में 190 नंबर हासिल किए हैं.
Published at : 19 Apr 2024 04:15 PM (IST)