​UPSC Success Story Know Story Of Abhijit AIR 440

[ad_1]

UPSC Success Story: यदि हौसले बुलंद हों और मंजिल को पाने की चाहत हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता. आज हम आपको देश सेवा के जज्बे की ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं. जिसके लिए एक युवा ने लाखों के पैकेज वाली जॉब को ठुकरा दिया था.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे आ चुके हैं. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में जयपुर के अभिजीत का नाम भी शामिल हैं. वह एक पुलिस अफसर के बेटे हैं. अभिजीत ने परीक्षा में 440 वीं रैंक प्राप्त की है. उनकी सफलता के बाद पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है. यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले अभिजीत की पढ़ाई आईआईटी से हुई है. उन्होंने बीटेक पूरी हो जाने के बाद से ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. मगर साल 2021 में दिए पहले अटेंप्ट में उनके हाथ निराशा लगी. लेकिन इसी बीच उन्हें 35 लाख रुपये सालाना पैकेज पर नौकरी मिली थी. लेकिन वह उस ऑफर को छोड़कर वापस यूपीएससी की तैयारी में जुट गए और सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफलता हासिल की.

इंटरेनट की मदद से की तैयारी

अभिजीत के पिता अनूप सिंह फ़िलहाल यूपी के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं. उनकी मां सरिता ग्रहणी हैं. अभिजीत अपनी सफलता का श्रेय अध्यापक और माता-पिता को देते हैं. अभिजीत ने घर पर रहकर ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और सफलता पाई. अभिजीत बताते हैं कि डिजिटल युग है. इंटरनेट पर परीक्षा की तैयारी के लिए साधन उपलब्ध हैं. उन्होंने उन्हीं का प्रयोग करते हुए यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. अभिजीत के अभिभावक उनकी सफलता से बेहद खुश हैं. उनके पिता का कहना है कि पहले एटेम्पट में वह सफल नहीं हो सके थे, लेकिन लगातार प्रयास करते रहने के जज्बे और अभिजीत की मेहनत ने दूसरे ही प्रयास ने उन्हें परीक्षा में सफलता दिलाई है.

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

x