UPSC Success Story Know Story Of Mohit Kumar AIR 512
UPSC Success Story: यूपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजे 23 मई को जारी कर दिए हैं. जिसमें कुल 933 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. हर साल इस परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी इस एग्जाम में सफल हो पाते हैं. बहुत से उम्मीदवार दो दूसरे पद पर तैनात रहते हुए जी-जान से परीक्षा की तैयारी करते हैं और सफलता का स्वाद चखते हैं. जिनमें से एक यूपी के रहने वाले डिप्टी जेलर मोहित कुमार भी हैं.
यूपी के मेरठ जनपद के रहने वाले मोहित कुमार डिप्टी जेलर के पद जिला कारागार मैनपुरी में तैनात हैं. जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 512वीं रैंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है. मोहित कुमार की कामयाबी पर उन्हें उच्च अधिकारियों की ओर से बधाई दी गई है. मोहित कुमार के पिता पीतम सिंह एक प्राइवेट नौकरी करते हैं. जबकि उनकी मां कुसुमलता गृहणी हैं. उनकी एक छोटी बहन भी है जो फ़िलहाल पढ़ाई कर रही है.
कई प्रयासों के बाद मिली सफलता
मोहित कुमार बताते हैं कि उन्हें पहले कई प्रयासों में असफलता हाथ लगी है. वह इससे पहले तीन बार मुख्य परीक्षा पास कर चुके हैं. वह 2019 में परीक्षा पास कर डिप्टी जेलर बने थे. इसी साल मार्च महीने में मोहित ने डिप्टी जेलर के रूप में मैनपुरी जिला कारागार में ज्वाइनिंग की. मोहित के पिता बताते हैं कि उनके पिता यानि मोहित के दादा दाताराम गांव में मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य करते थे. उनका और पूरे परिवार का सपना था कि एक दिन मोहित बड़े अधिकारी बने जो अब पूरा हो चला है। मोहित शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे. यूपीएससी परीक्षा पास कर उन्होंने सभी का सपना पूरा किया है और जिले का नाम रोशन किया है. मोहित ने ये सफलता 8वें प्रयास में पाई है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI