UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Jobs 2024 apply for bumper posts at upsssc.gov.in


UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में भेषजिक (आयुर्वेदिक) के बम्पर पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी जो कि 3 मार्च 2024 तक चलेगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जा सकते हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें की लास्ट डेट निकलने के बाद उन्हें आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा.

अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के जरिए उत्तर प्रदेश में आयुर्वेदिक के 1002 रिक्त पदों को भरा जाएगा. जिनमें सामान्य वर्ग के लिए 448 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 100 पद, ओबीसी के लिए 126 पद, एससी के लिए 291 पद और एसटी के लिए 37 पद तय की गए हैं.

UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10+2 (इंटरमीडिएट) जीव विज्ञान/ मैथमेटिक्स विषयों के साथ पास किया हुआ होना चाहिए.  साथ ही अभ्यर्थी को फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक आदि में डिप्लोमा प्राप्त किया हुआ होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार ने UPSSSC PET 2023 में वैलिड स्कोर कार्ड हासिल किया हो.

UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: उम्र सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ई-चालान या फिर एसबीआई आई कलेक्ट के जरिए कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन

यह भी पढ़ें- GATE 2024: गेट 2024 एग्जाम में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर! एग्जाम वाले दिन याद रखनी होंगी ये बातें

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x