UPSSSC Recruitment: सिंचाई व जलसंसाधन सहित 14 विभागों के लिए 335 स्टेनोग्राफर चयनित, अंतिम परिणाम जारी

UPSSSC Recruitment: UPSSSC Stenographer Exam 2016 Result उत्तर प्रदेश के सिंचाई व जलसंसाधन सहित 14 विभागों को आशुलिपिक जल्द मिलेंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने शुक्रवार को 335 आशुलिपिकों के चयन का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : UPSSSC Stenographer Exam 2016 Result: उत्तर प्रदेश के सिंचाई व जलसंसाधन सहित 14 विभागों को आशुलिपिक जल्द मिलेंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने शुक्रवार को 335 आशुलिपिकों के चयन का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। उनका चयन लिखित परीक्षा, हिंदी आशुलेखन, टंकण परीक्षा, साक्षात्कार व शैक्षिक अर्हता अंकों के आधार पर किया गया है। परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मिलित आशुलिपिक प्रतियोगी परीक्षा 2016 के तहत प्रमुख अभियंता सिंचाई व जलसंसाधन विभाग सहित 14 विभागों में आशुलिपिक के 352 पदों का विज्ञापन जारी किया था। इनमें अनारक्षित के 210, अनुसूचित जाति के 46, अनुसूचित जनजाति के छह व पिछड़ा वर्ग के 90 पद घोषित हुए थे। आयोग ने दो चरण की परीक्षा व साक्षात्कार कराने के बाद अंतिम परिणाम जारी किया है।

कुल 335 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं इनमें अनारक्षित 209, अनुसूचित जाति 35, अनुसूचित जनजाति एक व पिछड़ा वर्ग के 90 अभ्यर्थी शामिल हैं। सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि एक अभ्यर्थी का परिणाम विदहेल्ड रखा गया है, ये जांच के अधीन रहेगा। क्षैतिज आरक्षण के तहत चयनित अभ्यर्थी अपनी मूल श्रेणी में समाहित हैं। सचिव ने बताया कि चयन परिणाम में शामिल 18 अभ्यर्थियों को सशर्त चयनित किया गया है। उनका अंतिम चयन अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाणपत्रों के अधीन होगा।

रिजल्ट कोर्ट के अधीन : भर्ती का चयन परिणाम इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल याचिकाओं में आने वाले अंतिम परिणाम के अधीन रहेगा। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्तांक के लिए अलग से प्रार्थनापत्र स्वीकार नहीं होगा।

x