UPSSSC released the examination schedule of UPSSSC Assistant Accountant and Auditor Recruitment 2024
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर भर्ती 2024 के लिए परीक्षा की डेट्स घोषित कर दी हैं. यदि आपने भी यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया है, तो आप आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर संबंधित नोटिस को देख सकते हैं.
यहां से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की जानकारी अधिकृत वेबसाइट upsssc.gov.in पर दी जाएगी. प्रवेश पत्र जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकृत वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद, प्रवेश पत्र से संबंधित आवश्यक लिंक पर क्लिक करें. कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, जेंडर और वेरिफिकेशन कोड भरने के बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा. प्रवेश पत्र स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे कैंडिडेट्स डाउनलोड कर सकते हैं.
ये है पेपर पैटर्न
परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनकी संख्या लगभग 100 होगी. प्रश्न पत्र हल करने के लिए कैंडिडेट्स को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में माइनस मार्किंग का भी प्रावधान है, यानी प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जाएंगे.
इतने पदों के लिए हो रही है भर्ती
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर भर्ती 2024 के लिए कुल 1828 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों में असिस्टेंट अकाउंटेंट (जनरल) के 668, असिस्टेंट अकाउंटेंट (स्पेशल) के 950, असिस्टेंट अकाउंटेंट के 1 और ऑडिटर के 202 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित शैक्षिक योग्यता और अन्य मानक पूरे करने होंगे.
असिस्टेंट अकाउंटेंट (जनरल) और असिस्टेंट अकाउंटेंट (स्पेशल) के पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता और अनुभव की आवश्यकता हो सकती है, जबकि ऑडिटर पद के लिए भी विशेष योग्यता की आवश्यकता होगी. उम्मीदवारों को अपने आवेदन में इन मानकों को पूरा करना होगा और केवल योग्य कैंडिडेट्स ही चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
कैंडिडेट्स को इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन से पहले सभी दिशानिर्देशों और पात्रता मानकों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर विस्तृत नोटिस देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jobs 2025: इस संस्थान में निकली है नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती, जान लें किस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI