UPSSSC VDO Re-exam 2023 Admit Card Released Exam To Be Held On June 26 And 27 – UPSSSC VDO Re-exam 2023: यूपी वीडीओ री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, 26 और 27 जून को होगी परीक्षा
नई दिल्ली:
UPSSSC VDO Re-exam Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने यूपीएसएसएससी वीडीओ री-एग्जाम 2018 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण प्रचारक पद की दोबारा भर्ती परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएसएसएससी वीडीओ री-एग्जाम 2018 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.
UPSSSC VDO Re-exam Admit Card 2023 Direct Link
UPSSSC Exam: यूपीएसएसएससी 2018 कंबाइंट सब इंजीनियर परीक्षा का आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती परीक्षा
यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन 22 और 23 दिसंबर 2018 को किया गया था. इसके लिए लगभग 14 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था, जिसमें 9.1 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. कमिशन ने वीडीओ भर्ती परीक्षा के नतीते अगस्त 2019 को जारी किया था. हालांकि 20 मार्च, 2020 को वीडीओ भर्ती प्रक्रिया की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. बाद में आयोग ने भर्ती परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी किया था. इसी भर्ती परीक्षा का आयोजन दोबारा किया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है.
SSC के सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 का रिजल्ट जारी, इस परीक्षा में 160 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट
26 और 27 जून को होगी परीक्षा
कमिशन दोबारा से यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है. यूपीएसएसएससी वीडीओ 2023 री-एग्जाम 26 और 27 जून को आयोजित की जाएगी. यह भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरे पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा.
यूपीएसएसएससी वीडीओ री-एग्जाम एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें |How to Download UPSSSC VDO Re-Exam Admit Card 2023
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर UPSSSC VDO 2018 re-exam admit card लिंक पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ सहित अन्य जानकारियां दर्ज करें.
ऐसा करने पर यूपीएसएसएससी वीडीओ हॉल टिकट स्क्रीन पर नजर आएगा.
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें.