US Election 2024 Date & Time: डोनाल्‍ड ट्रंप या कमला हैर‍िस, कौन बनेगा अमेर‍िका का बिग बॉस? जानें US इलेक्‍शन की ABCD


अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव के ल‍िए आज वोट डाले जाएंगे. तकरीबन 17 करोड़ वोटर डोनाल्‍ड ट्रंप और कमला हैर‍िस के भाग्‍य का फैसला करेंगे. इनमें 26 लाख भारतीय वोटर्स भी हैं. सबसे ज्‍यादा नजर उन 7 स्‍विंग स्‍टेट्स पर है, जिनकी 93 सीटें तय करेंगे क‍ि दुन‍िया के सबसे पुराने लोकतंत्र की गद्दी पर कौन बैठेगा. एक्‍सपर्ट की मानें तो यह पहला चुनाव है, ज‍िसमें आख‍िरी घंटे तक पता नहीं चल पा रहा है क‍ि कौन आगे है? दावे तमाम हैं, लेकिन हकीकत कुछ अलग ही है. तो आइए जानते हैं अमेर‍िकी चुनाव की ABCD…

सिर्फ दो नहीं, कई कैंड‍िडेट
अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि का चुनाव भारत की तरह नहीं है. इसके कई फेज हैं, जिसमें प्रमुख ह‍स्‍त‍ियां शामिल होती हैं. इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी ने उपराष्‍ट्रपत‍ि कमला हैर‍िस को मैदान में उतारा है. इस महीने 60 साल की होने जा रहीं कमला हैर‍िस अगर जीतती हैं, तो टिम वाल्‍ज को उपराष्‍ट्रपत‍ि बनाएंगी. उधर, रिपब्‍ल‍िकन पार्टी ने पूर्व राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप को नॉमिनेट क‍िया है.

लेकिन यही सिर्फ दो कैंड‍िडेट मैदान में नहीं हैं. ग्रीन पार्टी की ओर से ज‍िल स्‍टीन भी दावा ठोंक रहे हैं तो लिबरटेरियन पार्टी की ओर से चेस ओलिवर भी मैदान में हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे रॉबर्ट कैनेडी जूनियर भी उतरे थे, लेकिन बाद में उन्‍होंने डोनाल्‍ड ट्रंप को अपना समर्थन दे दिया. इनके अलावा भी कई अन्‍य छोटी पार्टियों के कैंड‍िडेट मैदान में हैं.

क्‍या है इलेक्‍टोरल कॉलेज?

  • अमेर‍िका के लोग सीधे अपने राष्‍ट्रपत‍ि को नहीं चुन सकते. इसके बजाय, वे इलेक्टोरल कॉलेज के इलेक्टर्स के लिए वोट डालते हैं. यही इलेक्‍टर्स बाद में राष्‍ट्रपत‍ि का चुनाव करता है.
  • अमेर‍िका में कुल 538 इलेक्टर हैं, जो प्रतिनिधि सभा के 435 सदस्यों, 100 सीनेटरों और वाशिंगटन डीसी के 3 इलेक्टर के रिप्रजेंटेटिव हैं. ज‍िस भी कैंडि‍डेट को इनमें से 270 इलेक्टोरल वोट मिल जाएंगे, उसी की सरकार होगी.
  • प्रत्‍येक राज्‍य के निर्वाचकों का आवंटन अमेर‍िकी कांग्रेस में उसके प्रतिनिधित्व की मौजूदगी से तय होता है. जैसे कैलिफोर्निया जैसे बड़े राज्यों में उत्तरी डकोटा (3) जैसे छोटे राज्यों की तुलना में अधिक निर्वाचक (55) हैं.
  • सबसे ज्‍यादा वोट पाने वाला कैंडिडेट उस राज्‍य के सभी इलेक्‍टोरल वोट का माल‍िक मान ल‍िया जाता है. जैसे हमारे यहां पर‍िसीमन के बाद वोटर और सीट का आकार बदल जाता है, ठीक उसी तरह वहां भी बदलाव होता है.
  • इसे ऐसे समझें, 2020 की जनगणना के बाद टेक्सास को 2 एक्‍स्‍ट्रा सीटें मिल गईं, जबक‍ि कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और मिशिगन जैसे राज्यों ने एक-एक सीटें खो दीं. ऐसा राज्‍य की जनसंख्‍या में बदलाव की वजह से हुआ.

डाक से भी वोटिंग
असली वोटिंग तो भारतीय समयानुसार 5 नवंबर की रात से शुरू होगी. लेकिन इससे पहले ही लाखों अमेर‍िकी वोटर ईमेल और डाक के जर‍िए वोड डाल चुके हैं. जब 2020 में चुनाव हुए थे तो कोविड महामारी के कारण 42% वोट इसी के जर‍िये पड़े थे.

अमेर‍िका के 47 राज्यों में गुआम, प्यूर्टो रिको और वर्जिन आइलैंड भी शामिल हैं. यहां के लोगों को तुरंत वोट करने की बाध्यता नहीं रहती. वे अपने वक्‍त के ह‍िसाब से महीनों पहलेेसे वोट कर सकते हैं. केवल तीन राज्य अलबामा, मिसिसिपी और न्यू हैम्पशायर में इस तरह की सुव‍िधा नहीं है.

कैसे होती काउंटिंग? कब पता चलेंगे नतीजे

  • वोटिंग खत्‍म होने के बाद मतपत्रों की गिनती होती है. चुनाव की रात अंत तक पता चल जाता है क‍ि हवा क‍िस ओर बह रही है. वोटिंग आमतौर पर शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे के बीच बंद हो जाती है और रात 11 बजे अनुमान लग जाता है क‍ि कौन जीत रहा है.
  • चुनाव खत्‍म होते ही एग्‍ज‍िट पोल आने लगते हैं, जो ज्‍यादातर करीब होते हैं. लेकिन कई बार ये पलट भी जाते हैं, जैसा ह‍िलेरी क्‍ल‍िंंटन के चुनाव के वक्‍त हुआ था.
  • चुनाव प्रक्रिया का अंतिम चरण दिसंबर में होता है जब इलेक्टोरल कॉलेज औपचारिक रूप से अपने वोट डालता है. राज्य के गवर्नर या राज्य सचिव नतीजों को हास‍िल करेंगे और 6 जनवरी, 2025 को कांग्रेस आधिकारिक रूप से इलेक्टोरल वोटों की गिनती करेगी.
  • नव निर्वाचित राष्ट्रपति 20 जनवरी 2025 को शपथ ग्रहण करेगा. उनका कार्यकाल चार साल का होता है.

स्विंग स्टेट्स कितने महत्वपूर्ण हैं?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में जिन सात स्विंग स्टेट्स को महत्वपूर्ण माना गया है, उनमें बहुत कड़ा मुकाबला है. अनुमानों में पेंसिल्वेनिया, नेवाडा, नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया और एरिज़ोना से ट्रंप आगे चल रहे हैं. वहीं विस्कॉन्सिन और मिशिगन से हैरिस आगे हैं. स्‍व‍िंग स्‍टेट्स वे राज्‍य हैं, जो नतीजों को कभी भी पलट सकते हैं. ये राज्‍य कभी भी एक ही पार्टी के ल‍िए वोट नहीं करते. एक तरह से आप इन्‍हें फ्लोटिंग वोट्स की जगह फ्लोटिंग राज्‍य समझ सकते हैं.



Source link

x