US President Joe Biden India Visit For G-20 Summit Route And Hotel Details US Secret Service Indian Commandos On Roads
[ad_1]
Joe Biden India Visit: राजधानी दिल्ली में तीन दिन के लिए इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. खासतौर पर नई दिल्ली के पूरे इलाके में सुरक्षा के खास इंतजाम रहेंगे. ये सब कुछ भारत में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए हो रहा है. जो 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा. इस समिट में दुनियाभर के तमाम बड़े लीडर पहुंच रहे हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का नाम भी शामिल है. बाइडेन के लिए दिल्ली में खास सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं.
पूरा होटल होगा सील
अमेरकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली के धौला कुआं स्थित आईटीसी मौर्य होटल में रुकेंगे, जहां पहले ही सैकड़ों कमरे बुक कर लिए गए हैं. साथ ही एक दिन पहले ही पूरा होटल सिक्योरिटी से सील कर दिया जाएगा. जो रूट बाइडेन के लिए तय किया गया है, उस पर कुछ ऐसा नजारा दिखेगा जिससे बाइडेन की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
पूरा रूट होगा कवर
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली में जिस भी रास्ते से गुजरेंगे, वहां की सड़कों को छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा. यहां पहले से ही अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स मौजूद रहेंगे, जो रास्ते पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. इसके अलावा बाइडेन के काफिले के आगे और पीछे सैकड़ों की संख्या में मिलिट्री पुलिस, कमांडो और दिल्ली पुलिस के अधिकारी होंगे.
जब बाइडेन अपने होटल से प्रगति मैदान की तरफ निकलेंगे तो सड़क को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा, यानी कोई भी आम इंसान उस सड़क के आसपास नजर नहीं आएगा. कानवॉय के निकलने से करीब एक घंटे पहले ही ट्रैफिक पूरी तरह से बंद हो जाएगा, यानी कोई भी गाड़ी इस रास्ते पर नहीं दिखेगी. पूरा रूट एकदम खाली रहेगा और तेज रफ्तार से काफिला अपनी मंजिल की तरफ बढ़ेगा.
[ad_2]
Source link