US Secret Document Case Ex President Donald Trump Pleads Not Guilty | US Secret Document Case: गोपनीय दस्तावेज रखने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने कोर्ट में किया सरेंडर, कहा
Donald Trump Secret Document Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार (13 जून) को गोपनीय दस्तावेजों के आरोपों का सामना करने के लिए मियामी की संघीय अदालत पहुंचे और अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि उन्हें दोषी न ठहराया जाए.
इससे पहले शुक्रवार (9 जून) को ट्रंप के खिलाफ गोपनीय सूचनाओं संबंधी मामले में संघीय आरोपों को सार्वजनिक किया था. वह गोपनीय जानकारियों से जुड़े दस्तावेज रखने, न्याय में बाधा डालने और झूठे बयानों से संबंधित 37 मामलों का सामना कर रहे हैं.
न्याय विभाग ने कहा था कि ट्रंप ने जनवरी 2021 में जब व्हाइट हाउस छोड़ा था तो वह अपने साथ पेंटागन, सीआईए, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और अन्य खुफिया निकायों से अत्यंत संवेदनशील जानकारी वाली गोपनीय फाइलें ले गए थे.