US Vice President Kamala Harris Recalled The Days Related To Her Visit To India – जब मैं और मेरी बहन माया… कमला हैरिस ने अपनी भारत यात्रा से जुड़े दिनों को किया याद
इस दौरान उन्होंने कहा, “पूरे इतिहास में, भारत ने दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है, चाहे दर्शन और धर्मशास्त्र के माध्यम से, सविनय अवज्ञा की शक्ति के माध्यम से, या लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता के माध्यम से.” हैरिस ने अपनी टिप्पणी के दौरान, अपने बचपन की भारत की यात्रा को याद करते हुए कहा कि मैं और मेरी बहन माया को मेरी मां बचपन में लगभग हर दूसरे साल भारत ले जाया करती थीं, ताकि हम भारत के अपने रुट्स के साथ उन मूल्यों को समझ सकें, जहां से वो आईं थीं. साथ ही अपने दादाजी, अंकल और परिवार के बाकी लोगों से मिल सकें. साथ ही कमला हैरिस ने हंसते हुए कहा कि असल में वो हमें असली इडली खिलाने ले जाया करती थीं, जिससे हम अच्छी इडली को टेस्ट कर सकें.
कमला हैरिस ने कहा,”हमने अपने दादा-दादी से मिलने के लिए उस जगह की यात्रा की, जिसे उस समय मद्रास कहा जाता था. मेरे दादाजी वास्तव में मेरे जीवन के सबसे पसंदीदा लोगों में से एक थे. वास्तव में, हम बचपन में एक-दूसरे के मित्र थे.” हैरिस ने कहा कि उनके दादा का उन पर बहुत प्रभाव था. उन्होंने कहा कि मैं घर में सबसे बड़ी बच्ची थी और इसका मैंने खूब फायदा भी उठाया है. जब हम बच्चे थे, तब तक मेरे दादाजी रिटायर हो चुके थे और उनकी सुबह की दिनचर्या में हर सुबह, अपने सेवानिवृत्त दोस्तों के साथ समुद्र तट पर लंबी सैर करना और दोस्तों संग कई जरूरी मुद्दों पर बहस करना शामिल था.
कमला हैरिस ने आगे कहा,”मैं इन यात्राओं पर अपने दादाजी का हाथ पकड़ती थी और उनकी और उनके दोस्तों की बातें ध्यान से सुनती थी. मैं आपको बताऊंगी, एक युवा लड़की के रूप में, मुझे नहीं लगता कि मैंने उनकी बहसों के सार और महत्व की पूरी तरह से सराहना की है. लेकिन, मैं स्वतंत्रता सेनानियों और देश के नायकों और भारत की आजादी के बारे में कहानियों को स्पष्ट रूप से समझती हूं और याद करती हूं. मुझे याद है कि वे किसी की आस्था या जाति की परवाह किए बिना भ्रष्टाचार से लड़ने और समानता के लिए लड़ने के महत्व के बारे में बात करते थे.” उपराष्ट्रपति ने कहा कि छोटी उम्र में अपने दादा के साथ बातचीत ने उनकी सोच को प्रभावित किया.
इन यात्राओं के दौरान, मुझे याद है कि मेरे दादाजी ने मुझे न केवल लोकतंत्र का मतलब क्या है बल्कि लोकतंत्र को बनाए रखने के बारे में भी सबक सिखाया था. मेरा मानना है कि ये सबक हैं जो मैंने बहुत कम उम्र में सीखे थे. मैं अब पीछे मुड़कर देखती हूं और मुझे पूरी तरह से एहसास होता है कि इसने मुझ पर और मेरी सोच पर कितना प्रभाव डाला और तब से उन्होंने मेरा मार्गदर्शन कैसे किया है,” “वास्तव में, मैं आज जो कुछ भी हूं उसका यह एक बड़ा हिस्सा है – ये सबक मैंने अपने दादा, पी.वी. गोपालन और उनकी बेटी, मेरी मां, श्यामला के समर्पण, दृढ़ संकल्प और साहस से सीखा है. कमला हैरिस ने 21वीं सदी में भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने में मदद करने के लिए नेतृत्व की भूमिका के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें : भारत सरकार ने देश में लागू मौजूदा पॉवर टैरिफ व्यवस्था में अहम बदलाव करने का किया फैसला
ये भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा : अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के हालात की समीक्षा की